IMD Rain Alert: राजस्थान के इन जिलों पर मानसून मेहरबान, अब इतने देर में होने वाली है झमाझम बारिश
जोधपुरPublished: Sep 20, 2023 01:40:19 pm
जयपुर मौसम केंद्र के ताजा अपडेट के अनुसार आगामी तीन घंटों के भीतर भरतपुर, धौलपुर, टोंक, जयपुर, सीकर, सवाईमाधोपुर, दौसा और बूंदी में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
जोधपुर। जयपुर मौसम केंद्र के ताजा अपडेट के अनुसार आगामी तीन घंटों के भीतर भरतपुर, धौलपुर, टोंक, जयपुर, सीकर, सवाईमाधोपुर, दौसा और बूंदी में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इससे पहले मारवाड़ में मंगलवार को भी मानसून का मेघ मल्हार बना रहा। जोधपुर, पाली, बाड़मेर, जालोर, सिरोही में कई स्थानों पर हल्की से लेकर तेज बारिश हुई। जोधपुर में दोपहर बाद बीस मिनट तक तेज बारिश से सड़कों पर बाळा आ गया। मंडोर से लेकर पावटा तक जमकर बारिश हुई। इस दौरान 16 मिलीमीटर पानी बरसा। जिले के बावड़ी में 15, ओसियां में 13, तिंवरी में 8 और फलोदी, आऊ, सहित आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हुई। बाड़मेर और जालोर में मानसून का सर्वाधिक असर रहा है। बाड़मेर के धोरीमन्ना में 73, सेड़वा में 20, नोख में 18, चौहटन में 10, बायतू में 10, नोखड़ा में 17, जालोर के चितलवाना में 13, सांचौर में 15 मिमी बारिश हुई। पाली व सिरोही में मध्यम बारिश हुई।