
दर्दनाक हादसा : दो एसयूवी की टक्कर में दो युवकों की मौत, तीन घायल
जोधपुर ग्रामीण जिले के सेतरावा के पास सोमवार को दो एसयूवी की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक एक एसयूवी में सवार थे। वहीं दूसरी एसयूवी में सवार परिवार के सदस्यों को मामूली चोट लगी है। देचू थाना पुलिस ने बताया कि सोमवार शाम सेतरावा के पास दो एसयूवी में टक्कर हो गई। टक्कर के बाद एक एसयूवी पलट गई।
उसमें सवार पांच लोगों में से देडा निवासी हुकम सिंह और सेतरावा निवासी देवेंद्र सिंह की उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे में सेतरावा निवासी बिरमाराम, सुखदेव और रावल घायल हो गए। टक्कर के बाद राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को मथुरादास माथुर हॉस्पिटल लेकर गए, जहां दो जनों की मौत हो गई।
Published on:
12 Feb 2024 09:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
