3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एम्स के वार्षिकोत्सव में टिप-टिप बरसा पानी

-भावी चिकित्सकों की रंगारंग प्रस्तुतियों पर झूमे विद्यार्थी-नाट्य प्रस्तुतियों ने भी दर्शकों का दिल जीता

2 min read
Google source verification
 AIIMS Annual Function

मनमोहक प्रस्तुति ने दर्शकों की खूब वाह-वाही लूटी

बासनी (जोधपुर). पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) का 5 वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जोधपुर के एम्स स्थित ऑडिटोरियम में वार्षिकोत्सव के रंगारंग कार्यक्रम की तैयारियां पिछले कई दिनों से चल रही थी। पूर्व तैयारियों के कारण ही एम्स का पांचवा वार्षिकोत्सव का प्रदर्शन शानदार रहा।
गुरुवार शाम को आयोजित वार्षिकोत्सव की शानदार प्रस्तुतियों ने न केवल दर्शक विद्यार्थियों बल्कि बाहर से आए अतिथियों के दिलों पर भी गहरी छाप छोड़ी। एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुति पर दर्शक विद्यार्थी झूम उठे। प्रतिभागियों की नाट्य अभिनय कला ने भी दर्शकों की दाद लूटी। छात्राओं के टिप-टिप बरसा पानी..., पानी ने आग लगाई प्रस्तुति पर एम्स आडिटोरियम तालियों से गूंज उठा। मनमोहक प्रस्तुति ने दर्शकों की खूब वाह-वाही लूटी।
इसमें विद्यार्थियों ने हिन्दी फिल्मी गानों पर मेलोडी, राजस्थानी, पंजाबी तड़का सहित कई फ्यूजन और अंग्रेजी धुनों पर नृत्य प्रस्तुत किया। साथ ही चिकित्सक, मरीज और एमबीबीएस की पढाई करने वाले विद्यार्थियों के जीवन से जुड़े प्रसंगों को नाटक के माध्यम से पेश किया। ऑडिटोरियम में बड़ी संख्या में एम्स के चिकित्सक और उनके परिवार सहित स्टाफकर्मी मौजूद रहे। अंत में प्रो. सुरजीत घटक अधिष्ठाता (छात्र कल्याण) ने धन्यवाद ज्ञापित किया
स्वास्थ्य के क्षेत्र में आगे बढ रहा जोधपुर एम्स
वार्षिकोत्सव के मुख्य अतिथि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग नई दिल्ली के सचिव सीके मिश्रा ने बताया कि देश के नए खुले एम्स में जोधपुर एम्स प्रगति के रास्ते पर तेजी से आगे बढ रहा है। अभी ये विकास की ओर अग्रसर है। कुछ समय बाद संस्थान अच्छे परिणाम देगा और ऊंचाइयां छुएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जो विद्यार्थी यहां से पासआउट होते हैं ,उन्हें भी इस संस्थान की तरक्की में योगदान देना चाहिए। उन्होंने संस्थान की उपलब्ध्यिों को सराहा।
समारोह की शुरूआत में अतिथियों का साफा बांध कर स्वागत किया। इसके बाद प्रो. कुलदीप सिंह ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। संस्थान के निदेशक डॉ. संजीव मिश्रा ने जोधपुर एम्स की उपलब्धियां बताई। संस्थान की पत्रिका रोहिड़ा का विमोचन विशिष्ट अतिथि पीके प्रधान ने किया। इसके बाद संकाय सदस्यों द्वारा लिखित दो पुस्तकों का अनावरण भी किया गया। इसके बाद वर्ष 2012 बैच के निखिल राजवंशी, वर्ष 2014 बैच के नवीन माहेश्वरी, सत्र 2015 के सृजन सिन्हा, 2016 के सार्थक खंडेलवाल को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। गालिब मिर्जा नसिरूल इस्लाम ने निदेशक रजत पदक जीता। लड़कों में अभिजीत सिंह बारहठ को और लड़कियों में वर्तिका केसरवानी को आल राउंडर विद्यार्थी का पुरस्कार दिया गया। नर्सिंग कॉलेज के मेधावी विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया। इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि एम्स दिल्ली के पूर्व निदेशक डॉ. पीके दवे, वित्तीय सलाहकार व विशिष्ट सचिव विजया श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव सुनील शर्मा उपस्थित थे।