scriptरात्रि चौपाल में कलक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं | In the night chaupal, the Collector heard the problems of the villager | Patrika News

रात्रि चौपाल में कलक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

locationजोधपुरPublished: Feb 20, 2019 12:08:03 am

Submitted by:

pawan pareek

देचू (जोधपुर). जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने मंगलवार शाम को पंचायत समिति देचू की ग्राम पंचायत सगरा में रात्रि चौपाल ली तथा ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुनी।

In the night chaupal, the Collector heard the problems of the villager

रात्रि चौपाल में कलक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

देचू (जोधपुर). जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने मंगलवार शाम को पंचायत समिति देचू की ग्राम पंचायत सगरा में रात्रि चौपाल ली तथा ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुनी। कलक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों से अपने अपने विभाग की जानकारी ली।
रात्रि चौपाल के दौरान रामदेवनगर सगरा में बिजली के बिल घर घर नहीं पहुंचने, देचू सीएचसी में चिकित्सकों, एएनएम लगाने, देचू ब्लॉक में नीम हकीमों के खिलाफ कार्रवाई करने, मर्ज हुए विद्यालय वापस खोलने, सार्वजनिक निर्माण कार्यालय में अधिकारी लगाने सहित अन्य जनसमस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।
विकास अधिकारी दिनेश सिंह भाटी ने पीएम आवास ग्रामीण योजना में वंचित लोगों के नाम जोडऩे के लिए आवेदन करने सहित पंचायती राज विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। उसके बाद जिला कलक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्य प्रगति रिपोर्ट लेकर आवश्यक निर्देश दिया।
इस दौरान शेरगढ़ एसडीएम महावीर, तहसीलदार मनोहर सिंह, प्रधान हेमाराम कुमावत,ब्लाक मुख्य शिक्षा अधिकारी चूनाराम, सरपंच चैनाराम, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी जोगेश्वर प्रसाद, थाना प्रभारी दीपसिंह भाटी सहित सभी विभागों के अधिकारी व ग्रामीण मौजूद थे।
बालेसर तहसील का किया निरीक्षण

बालेसर. जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बालेसर तहसील का औचक निरीक्षण कर ऋण माफी एवं अन्य कार्यों की समीक्षा की। जिला कलक्टर राजपुरोहित सगरा देचू जाते समय बालेसर तहसील पहुंचे। उन्होंने तहसील एवं उपखंड अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण कर बालेसर तहसील क्षेत्र में ऋण माफी एवं भारतमाला परियोजना सहित अन्य योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस मौके उपखंड अधिकारी रोहित कुमार, तहसीलदार जोध सिंह, उप तहसीलदार दिनेश आचार्य सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। इस मौके छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश गहलोत, छात्र संघ उपाध्यक्ष लक्ष्मण लखानी ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर बालेसर राजकीय महाविद्यालय में एनसीसी स्वीकृत करवाने, यूजी से पीजी में करवाने, यूजी से पीजी में क्रमोन्नत करवाने एवं रिक्त पदों को भरने की मांग की। निप्र
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो