script12वीं साइंस में जोधपुर प्रदेश के टॉप-3 में | In the top 3 of Jodhpur state in 12th science | Patrika News

12वीं साइंस में जोधपुर प्रदेश के टॉप-3 में

locationजोधपुरPublished: Jul 09, 2020 12:42:19 am

Submitted by:

Abhishek Bissa

 
 
हमारा परिणाम 94.77 प्रतिशत

बेटियों ने फिर बेटों को पछाड़ा

94.05 प्रतिशत बेटे तो 96.47 प्रतिशत बेटियां पास

पूरे मारवाड़ में बजा जोधपुर की प्रतिभाओं का डंका

जोधपुर का गत वर्ष के मुकाबले 0.92 रिजल्ट बढ़ा
फैक्ट फाइल

विज्ञान वर्ग

परीक्षा में पंजीयन – 11578
विद्यार्थी परीक्षा में बैठे – 11476

पास हुए– 10876

जोधपुर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से बुधवार को 12वीं विज्ञान वर्ग के घोषित परिणाम में जोधपुर जिले का उम्दा प्रदर्शन रहा। जोधपुर ने पूरे प्रदेश में बेहतरीन रिजल्ट देने के मामले में तीसरा स्थान हासिल किया। प्रथम पायदान पर सीकर का रिजल्ट 95.07 प्रतिशत और झुंझुनूं 95.3 प्रतिशत रहा। वहीं चौथे स्थान पर नागौर जिला रहा, यहां रिजल्ट 94.35 फीसदी रहा। खुशी की बात ये हैं कि जोधपुर में पिछले वर्ष के मुकाबले रिजल्ट प्रतिशत में 0.92 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई हैं। जोधपुर साइंस 94.77 प्रतिशत रिजल्ट रहा, गत वर्ष परीक्षा का परिणाम 93.85 प्रतिशत रहा। जोधपुर जिले में साइंस में बेटों का रिजल्ट 94.05 तो बेटियां 96.47 पास हुईं।
विज्ञान वर्ग में छात्रों का हाल
प्रथम श्रेणी – द्वितीय श्रेणी – तृतीय श्रेणी – उत्र्तीण – कुल पास

5889 – 1398 – 12 – 274 – 7573

विज्ञान वर्ग में छात्राओं के हाल
प्रथम श्रेणी – द्वितीय श्रेणी – तृतीय श्रेणी – उत्र्तीण

2892 -391 -3 – 17 – 3303

विज्ञान वर्ग का साल दर साल परिणाम-प्रतिशत में

2008-09 – 88.50
2009-10 – 85.97

2010-11 – 86.57
2011-12 -77.68
2012-13 – 81.90
2013-14 – 84.59

2014-15 – 89.70
2015-16 -90.98

2016-17 – 92.99
2017-18 – 89.56

2018-19 – 93.85
2019-20 – 94.77

———————————— ——————————

जोधपुर से पिछड़े संभाग के सभी जिले
इस बार के रिजल्ट में जोधपुर संभाग के सभी जिले जोधपुर से पिछड़ गए है। सबसे कम रिजल्ट जैसलमेर का रहा। जोधपुर के बाद अच्छा रिजल्ट जालोर का रहा है।
साइंस में जोधपुर संभाग का रिजल्ट प्रतिशत

जिला – प्रतिशत

बाड़मेर – 92.82

पाली – 88.04
जैसलमेर – 86.34

सिरोही – 90.50
जालोर – 93.32

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो