
पुलिस जीप। फाइल फोटो- पत्रिका
राजस्थान के जोधपुर में चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित मारवाड़ अपार्टमेंट के सामने बलदेव नगर चौराहे के निकट हुई चाकूबाजी की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। दो बाइक पर आए कुछ बदमाशों ने दो दोस्तों पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें दोनों घायल हो गए। पुलिस ने घटना के बाद कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन से अधिक युवकों को डिटेन किया है।
पुलिस ने बताया कि देवनगर थाना क्षेत्र निवासी अभिषेक और उसके दोस्त अमन पर यह हमला हुआ। हमलावर दो बाइक पर सवार होकर आए और दोनों पर चाकू से वार कर घायल कर दिया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अभिषेक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि अमन को सोमवार को डिस्चार्ज किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश, डीसीपी वेस्ट विनीत कुमार बंसल सहित आला अधिकारी तुरंत अस्पताल पहुंचे और फिर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में स्थिति की समीक्षा की। आरंभिक जांच में सामने आया है कि बच्चों के बीच आपसी कहासुनी और फोन पर 'देख लेने' की धमकी विवाद की जड़ बनी। इसी कारण दोनों पक्षों के युवक और बच्चे वहां पहुंचे और हमला हुआ।
यह वीडियो भी देखें
मामले में दोनों पक्षों से क्रॉस केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आठ-दस युवकों को पूछताछ के लिए डिटेन किया गया है और घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की प्रवृत्तियों पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
04 Aug 2025 06:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
