
Photo- Patrika Network
राजस्थान के उदयपुर जिले के खमनोर पुलिस थाने में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी ने हेड कांस्टेबल कृष्णकुमार को 20 हजार की राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी की विशेष इकाई ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई की।
शिकायतकर्ता ने बताया कि हेड कांस्टेबल ने एक मामले में राहत देने के बदले रिश्वत मांगी थी। एसीबी की टीम ने सत्यापन के बाद जाल बिछाया और कांस्टेबल को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।
जानकारी के मुताबिक, हेड कांस्टेबल ने पूर्व में शिकायतकर्ता से 35 हजार रुपए लिए थे। प्रार्थी की जब्त कार छोड़ने व मुकदमे में फायदा पहुंचाने के लिए राशि मांगी थी।
एसीबी ने गोपनीय सूचना के आधार पर थाने में छापेमारी की और हेड कांस्टेबल को ट्रैप कर लिया। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
आरोपी हेड कांस्टेबल के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।
Updated on:
04 Aug 2025 05:15 pm
Published on:
04 Aug 2025 03:53 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
