scriptठण्डी हवा से बढी ठिठुरन | Increased chill due to cold air | Patrika News

ठण्डी हवा से बढी ठिठुरन

locationजोधपुरPublished: Jan 14, 2019 10:33:28 pm

Submitted by:

jitendra Rajpurohit

– आसमान साफ होने के बाद पारा गिरा

Increased chill due to cold air

ठण्डी हवा से बढी ठिठुरन

जोधपुर. प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में सोमवार सुबह से ही बह रही ठण्डी हवा के झौंकों ने दिनभर ठिठुरन बनाए रखी। तेज हवा चलने से धूप में भी धूजणी छूट रही थी। उधर आसमान साफ होने के बाद जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर सहित अधिकांश हिस्सों में तापमान में गिरावट आई। मौसम विभाग के अनुसार एक दो दिन बाद फिर से पश्चिमी विक्षोभ आने से बादलों की आवाजाही होने की संभावना है।
सूर्यनगरी में सोमवार को न्यूनतम तापमान कल के मुकाबले करीब डेढ़ डिग्री लुढक़कर 11.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सुबह से ही चल रही सर्द हवा के झौंकों से शहरवासियों की कंपकंपी छूट पड़ी। धूप निकलने के बाद भी सांय-सांय करती चल रही हवा ने लोगों को परेशान किए रखा। धूप में भी सर्दी का अहसास हो रहा था, हालांकि धूप तीखी थी। दोपहर तक तापमान तकरीबन 25 डिग्री रहा। शाम ढलने के बाद सर्दी फिर से बढ़ गई। जिले के ग्रामीण हिस्सों में भी एेसा ही मौसम रहा।
बाड़मेर और जैसलमेर के तापमान में भी गिरावट देखने को मिली। जैसलमेर में रात का तापमान 7.6 और बाड़मेर में 10.8 डिग्री मापा गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो