
भारत ने किया पिनाक रॉकेट का तीसरा सफल परीक्षण, कांप उठा दुश्मन देश
जोधपुर.
भारतीय वायुसेना की पीओके स्थित बालाकोट में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के बाद घबराए पाकिस्तान की वायुसेना ने भले ही राजस्थान व गुजरात से सटी अपनी सीमा के अन्दर फॉरवर्ड एयरबेस पर लड़ाकू विमान तैनात कर दिए हैं। लेकिन भारतीय सेना के सामने पाकिस्तान की सैन्य शक्ति कुछ भी नहीं हैं। एयर स्ट्राइक के बाद भारतीय सेना के एक के बाद एक कदम से पाकिस्तान कांप रहा है। भारतीय सेना ने पश्चिमी सीमा से सटे पोकरण क्षेत्र में पिनाक रॉकेट के एक के बाद एक तीसरा सफल परीक्षण कर दुश्मन देश को बता दिया है कि भारतीय सेना हर मोर्च का मुंह तोड़ जवाब देने में सक्षम है।
रक्षा अनुसंधान व विकास संगठन (डीआरडीओ) की ओर से विकसित पिनाक गाइडेड रॉकेट का तीसरा सफल परीक्षण मंगलवार को जैसलमेर स्थित पोकरण फायरिंग रेंज में हुआ। सोमवार को हुए दो परीक्षण भी सफल रहे थे। रक्षा मामलों के जानकार पिनाक के एक के बाद एक तीन परीक्षण को हाल ही में सीमा पर पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव से जोड़ कर देख रहे हैं। पिनाक रॉकेट लॉन्चर टेट्रा ट्रक से फायर किया जाता है जो 44 सैकेण्ड में 12 एचई रॉकेट छोड़ता है। दो दिनों में पिनाक गाइडेड के तीनों परीक्षण नेविगेशन सहित अत्याधुनिक नियंत्रित प्रणाली पर आधारित थे। पिनाक ने 4.7 मैक की स्पीड से 100 किलोमीटर से अधिक के टारगेट को भेदा।
Published on:
12 Mar 2019 08:59 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
