scriptIndo-Pak War 1971: कोणार्क कोर की साइक्लोथॉन दूसरे चरण में | Indian Army's cyclothan enters in second satge in Gujarat | Patrika News

Indo-Pak War 1971: कोणार्क कोर की साइक्लोथॉन दूसरे चरण में

locationजोधपुरPublished: Nov 27, 2020 06:42:24 pm

Indian Army
 

Indo-Pak War 1971: कोणार्क कोर की साइक्लोथॉन दूसरे चरण में

Indo-Pak War 1971: कोणार्क कोर की साइक्लोथॉन दूसरे चरण में

जोधपुर. भारत और पाकिस्तान के मध्य 1971 में हुए युद्ध व भारत की विजय की स्वर्ण जयंती के मौके पर जोधपुर स्थित आर्मी की कोणार्क कोर की ओर से आयोजित साइक्लोथॉन का अभियान के दूसरे चरण की शुरूआत शुक्रवार को गोल्डन कटार गनर्स की टीम द्वारा गुजरात के भुज से की गई।
अभियान को पुलिस महानिरीक्षक (बॉर्डर रेंज) जेआर मोथालिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। टीम में गोल्डन कटार आर्टिलरी ब्रिगेड के तीन अधिकारी और 18 अन्य रैंक शामिल थे। दूसरे चरण के दौरान टीम ने भुज से अभियान को आगे बढ़ाया जो भचाऊ होते हुए राधनपुर तक 230 किलोमीटर की दूरी तय की। अभियान का अगला चरण जामनगर मिलिट्री स्टेशन की टीम द्वारा राधनपुर से बकासर तक 230 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी।
गौरतलब है कि 1971 युद्ध की स्वर्ण जयंती के मौके पर आर्मी की ओर से 1971 किलोमीटर लंबा साइकिल अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान राजस्थान व गुजरात में रिले फार्मेशन में आयोजित किया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो