Indo-Pak War 1971: कोणार्क कोर की साइक्लोथॉन दूसरे चरण में
Indian Army

जोधपुर. भारत और पाकिस्तान के मध्य 1971 में हुए युद्ध व भारत की विजय की स्वर्ण जयंती के मौके पर जोधपुर स्थित आर्मी की कोणार्क कोर की ओर से आयोजित साइक्लोथॉन का अभियान के दूसरे चरण की शुरूआत शुक्रवार को गोल्डन कटार गनर्स की टीम द्वारा गुजरात के भुज से की गई।
अभियान को पुलिस महानिरीक्षक (बॉर्डर रेंज) जेआर मोथालिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। टीम में गोल्डन कटार आर्टिलरी ब्रिगेड के तीन अधिकारी और 18 अन्य रैंक शामिल थे। दूसरे चरण के दौरान टीम ने भुज से अभियान को आगे बढ़ाया जो भचाऊ होते हुए राधनपुर तक 230 किलोमीटर की दूरी तय की। अभियान का अगला चरण जामनगर मिलिट्री स्टेशन की टीम द्वारा राधनपुर से बकासर तक 230 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी।
गौरतलब है कि 1971 युद्ध की स्वर्ण जयंती के मौके पर आर्मी की ओर से 1971 किलोमीटर लंबा साइकिल अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान राजस्थान व गुजरात में रिले फार्मेशन में आयोजित किया जा रहा है।
अब पाइए अपने शहर ( Jodhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज