scriptभारत-पाक के 1971 युद्ध की स्वर्ण जयंती, फिर से याद आया लोंगेवाला | Indian Army will celebrtes golden jubilee victory of 1971 Indo-Pak war | Patrika News

भारत-पाक के 1971 युद्ध की स्वर्ण जयंती, फिर से याद आया लोंगेवाला

locationजोधपुरPublished: Nov 25, 2020 05:08:49 pm

Indo-Pak War 1971
पाकिस्तान पर 1971 के युद्ध में विजय पर आज से साइकिल यात्रा- गुजरात व राजस्थान में 1971 किमी साइकिल चलाएंगे जवान- भुज के पास लखपत से होगी शुरू, लोंगेवाला में 6 दिसम्बर को होगा समापन

भारत-पाक के 1971 युद्ध की स्वर्ण जयंती, एक बार फिर से याद आया लोंगेवाला

भारत-पाक के 1971 युद्ध की स्वर्ण जयंती, एक बार फिर से याद आया लोंगेवाला

जोधपुर. भारत और पाकिस्तान के मध्य 1971 में हुए युद्ध व भारत की ऐतिहासिक विजय की स्वर्ण जयंती के मौके पर सेना की ओर से देश में विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं। जोधपुर स्थित आर्मी की कोणार्क कोर की ओर से 1971 युद्ध के विजय पर 1971 किलोमीटर लंबी साइकिल यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ गुरुवार को गुजरात में भुज के पास लखपत पोस्ट से होगा। यह यात्रा गुजरात व राजस्थान में करीब दो हजार किलोमीटर का सफर करते हुए 6 दिसम्बर को जैसलमेर के लोंगेवाला में समाप्त होगी। साइकिल यात्रा रिले फॉरमेट में होगी। इसमें आर्मी, वायुसेना, नौ सेना, तटरक्षक बल और सीमा सुरक्षा बल के जवान भी भाग लेंगे। साइकिल यात्रा का एक जत्था दूसरे जत्थे को अपना मार्का सौंपेगा।
कोणार्क कोर के जनरल ऑफिसर कमाण्डिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी के निर्देशन में साइकिल यात्रा को सीमावर्ती क्षेत्र लखपत से सुबह 7 बजे 1971 के भारत-पाक युद्ध के वयोवृद्ध मानद केप्टन 87 वर्षीय गुमानसिंह झाला हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस मौके पर भुज सैन्य स्टेशन में 10 बजे चिकित्सा शिविर आयोजित होगा। साइकिल यात्रा के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 को लेकर जन-जागरुकता लाने, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सेनेटाइजेशन आदि को लेकर जागरूक करने, पूर्व सैनिकों और परिवारों को वित्तीय लाभ मुहैया कराने के लिए कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी से अवगत कराया जाएगा। इस दौरान उनकी पेंशन संबंधी समस्याओं को हल करने में मदद करने की भी कवायद होगी। करीब दस दिनों के अभियान के दौरान 1948, 1965 और 1971 के युद्ध के दिग्गजों और वीर नारियों को सम्मानित किया जाएगा। गौरतलब है कि 3 दिसम्बर को युद्ध की 50वीं बरसी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो