scriptअब स्लीपर कोच में भी यात्रा कर सकेंगे हमसफ र एक्सप्रेस के यात्री, रेल मंत्रालय ने तत्काल किराया भी घटाया | indian rail ministry added sleeper coaches to humsafar trains | Patrika News

अब स्लीपर कोच में भी यात्रा कर सकेंगे हमसफ र एक्सप्रेस के यात्री, रेल मंत्रालय ने तत्काल किराया भी घटाया

locationजोधपुरPublished: Sep 22, 2019 02:33:26 pm

Submitted by:

Harshwardhan bhati

हमसफर टे्रनों में यात्री अब द्वितीय शयनयान (स्लीपर) श्रेणी में यात्रा कर सकेंगे। रेल मंत्रालय ने हमसफ र ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की सुलभ व आरामदायक यात्रा बनाने के लिए यह फैसला किया है।

indian rail ministry added sleeper coaches to humsafar trains

अब स्लीपर कोच में भी यात्रा कर सकेंगे हमसफ र एक्सप्रेस के यात्री, रेल मंत्रालय ने तत्काल किराया भी घटाया

जोधपुर. हमसफर टे्रनों में यात्री अब द्वितीय शयनयान (स्लीपर) श्रेणी में यात्रा कर सकेंगे। रेल मंत्रालय ने हमसफ र ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की सुलभ व आरामदायक यात्रा बनाने के लिए यह फैसला किया है। इससे वातानुकूलित (एसी) श्रेणी में यात्रा नहीं करने वाले यात्री हमसफर ट्रेनों की आधुनिक सुविधाओं का आनंद ले सकेंगे। हमसफर ट्रेनों में अभी मौजूद केवल तृतीय श्रेणी के वातानुकूलित डिब्‍बे होने की वजह से यात्री इन ट्रेनों में यात्रा नहीं कर पा रहे थे। इन ट्रेनों में स्लीपर कोच आवश्‍यकता तथा जोनल रेलवे के फैसलों के अनुरूप लगाए जाएंगे। रेलवे की ओर से हमसफ र रेलगाडिय़ों में स्लीपर श्रेणी के अतिरिक्‍त डिब्बे लगाने का काम 13 सितंबर से शुरू हो गया है। आनंद विहार-इलाहबाद हमसफ र एक्‍सप्रेस गाड़ी में स्लीपर कोच लगाए जा चुके है।

तत्काल किराया घटाया
रेलवे ने हमसफ र ट्रेनों का तत्‍काल किराया भी सामान्‍य आधार किराए के मौजूदा 1.5 गुना से घटाकर 1.3 कर दिया है। तत्‍काल किराए की ये दरें सामान्‍य तत्‍काल किराए के नियमों के अनुरूप अधिकतम और न्‍यूनतम होंगी। इसका अर्थ यह है कि रेलवे ने हमसफर ट्रेनों का तत्‍काल किराया मेल और एक्‍सप्रेस गाडिय़ों के सामान्‍य तत्‍काल किराए के बराबर कर दिया गया है।

यह बदलाव भी किए
ट्रेन छुटने से चार घंटे पहले आरक्षण चार्ट बनने के बाद खाली रह गई बर्थ की बुकिंग 10 प्रतिशत छुट के साथ बुक हो सकेगी। लेकिन आरक्षण शुल्‍क, सुपरफ ास्‍ट चार्ज जैसे निर्धारित अनुपूरक शुल्‍क पूरे देय होंगे। हमसफ र ट्रेनों का आधार किराया सुपरफ ास्‍ट मेल एक्‍सप्रेस गाडिय़ों के नहीं बल्कि मेल और एक्‍सप्रेस ट्रेनों के आधार किराए का मात्र 1.15 गुना ही होगा, जिससे इनकी कम होगी।
राजस्थान से निकलने वाली प्रमुख हमसफर

– 22985- उदयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला हमसफर एक्सप्रेस
– 19603 – अजमेर-रामेश्वरम् हम सफर एक्सप्रेस
– 19044- भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस
– 14815- भगत की कोठी ताम्बरम् हमसफर एक्सप्रेस
– 19667- उदयपुर-मैसूर हमसफर एक्सप्रेस
– 19669- उदयपुर-पाटलिपुत्र हमसफर एक्सप्रेस
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो