25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे ने शुरू की सेवानिवृत्त रेलकर्मियों की भर्ती, इन कर्मचारियों को नहीं मिलेगी फिर से नियुक्ति

जोधपुर रेल मण्डल में हुई पहली भर्ती, पूरे देश में हो रही है भर्ती

2 min read
Google source verification
Indian Railway starts recruitment of retired employees

Indian Railway starts recruitment of retired employees

जोधपुर। कर्मचारियों की भारी कमी से जूझ रहे रेलवे में नई भर्ती होने तक सेवानिवृत्त रेलकर्मियों से जो आवेदन मांगे गए थे। रेलवे ने उस पर अमली जामा पहनाना शुरु कर दिया है। जोधपुर रेल मण्डल में विभिन्न विभागों के लिए प्राप्त आवेदकों की मेडिकल परीक्षा व साक्षात्कार के बाद भर्ती की प्रक्रिया शुरु कर दी है। अभी फिलहाल मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय के कार्मिक शाखा में कल्याण निरीक्षक व मंत्रालयिक कर्मचारियों को पुन: नियुक्ति दी गई है। पूर्व रेलकर्मियों से पूरे देश भर में आवेदन मांगे गए थे। हालांकि दिल्ली मण्डल में पहले से ही भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई थी, लेकिन उत्तर पश्चिम रेलवे जोन व जोधपुर मण्डल में यह प्रक्रिया थोड़ी धीमी गति से चल रही है।

मासिक भत्ता देय होगा
सेवानिवृत्त रेलकर्मियों की पुन: नियुक्ति के नियमानुसार, पूर्व रेलकर्मी को उसके सेवानिवृत्ति के दिन मिलने वाले अंतिम मूल वेतन व महंगाई भत्ते में से पेंशन की राशि घटाकर मासिक मानदेय देय होगा। सेवानिवृत्त कर्मचारी को ग्रांउड लेवल से कार्य करना होगा तथा सुपरवाइजर कार्य उनको नहीे सौंपा जाएगा। साथ ही, कर्मचारी को जोधपुर मण्डल में किसी भी स्थान पर कार्य के लिये भेजा जा सकेगा।

इनको पुन: नियुक्ति नहीं
जिन रेलकर्मियों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली हो, रेलवे सेवा से जबरन सेवानिवृत्ति दी गई हो, सेवा से बर्खास्त किया गया हो अथवा लारजेस योजना में जिन कर्मचारियों ने सेवानिवृत्ति ली हो उनको पुन: नियुक्ति नहीं दी जाएगी। इसके अलावा, कर्मचारी को कार्य में अनुपयुक्त पाए जाने पर या सन्तोषजनक कार्य नहीं पाए जाने पर कभी भी बिना नोटिस के नौकरी से निकाला जा सकेगा।

जांच के बाद ही दी जा रही नियुक्ति
सेवानिवृत्त रेलकर्मियों के आवेदन पर नियुक्ति के लिए अधिकारियों का पैनल बनाया गया है। जो आवेदन के लिए उनकी योग्यता जांचने के साथ ही इन्टरनल जांच कर रहा है कि, कर्मचारी की शारीरिक व मानसिक अवस्था कार्य के लिए उचित है अथवा नहीं। साथ ही, उसके मूल विभाग से सेवानिवृत्ति से पूर्व उसकी कार्य प्रणाली, कार्य क्षमताा की भी जानकारी ली जा रही है।

जोधपुर मण्डल में 10 विभागों में 1948 रिक्तियां
जोधपुर रेल मण्डल ने 10 विभिन्न विभागों के लिए 1948 रिक्तियों के लिए पूर्व रेलकर्मियों से आवेदन मांगे थे। जोधपुर मण्डल में इन विभागों में भर्तियां होनी है। जो इस प्रकार है-


विभाग--------------- पद
इंजीनियरिंग-- 1217
परिचालन-- 212
मैकेनिकल (पॉवर)-- 137
मैकेनिकल (डीजल)-- 90
सिगनल एण्ड टेली कम्युनिकेशन-- 72
वाणिज्य--67
मैकेनिकल (सीएण्डडब्ल्यू)-- 52
बिजली-- 37
मिनिस्ट्रियल कर्मचारी--35
चिकित्सा-- 29
कुल पद---- 1948