
man fell down from moving train in Jodhpur
नौसर/जोधपुर. रानीखेत एक्सप्रेस रविवार अल सुबह 4 बजकर 20 मिनट पर जोधपुर के नौसर स्थित हरलाया रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी, उसी समय एक युवक रेल से नीचे गिर गया। रेलवे गेट संख्या 94/2 से 93/3 के बीच एक यात्री को ये युवक रेल पटरी के पास गिरा हुआ दिखाई दिया। प्रत्यक्षदर्शी प्रेमाराम प्रजापत ने गिरे हुए व्यक्ति को देखते ही 6 बजकर 15 मिनट पर हरलायां स्टेशन मास्टर को सूचना दी। सूचना के तुरंत बाद ओसियां पी डब्ल्यू आई, जी आर पी, मतोड़ा पुलिस थाना व एंबुलेंस को सूचित किया गया। एंबुलेंस से घायल व्यक्ति को ओसियां सी एच सी भेज दिया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद एमडीएम जोधपुर रेफर कर दिया गया। रविवार दोपहर तक की जानकारी के मुताबिक व्यक्ति की पहचान तो नहीं हो पाई लेकिन स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
इसी ट्रेन में हुई युवती से हुई छेड़छाड़
जैसलमेर से रानीखेत जा रही रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन के द्वितीय एसी कोच में सेना के सूबेदार ने इंजीनियर युवती को न सिर्फ परेशान किया, बल्कि छेड़छाड़ भी की।
बार-बार अभद्रता से परेशान युवती ने अपनी दो साथियों की मदद से ट्रेन के राइकाबाग रेलवे स्टेशन पहुंचने पर बातों में उलझाकर सूबेदार को राजकीय रेलवे पुलिस को पकड़वा दिया।
थानाधिकारी रविन्द्र बोथरा ने बताया कि जैसलमेर से तीन युवतियां रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन के द्वितीय एसी कोच में सवार होकर जोधपुर के लिए रवाना हुई। उसी कोच में कुछ दूरी पर सेना की यूनिट 12 आरओयू 56 एपीओ जोधपुर में सूबेदार नरेश कुमार सवार था। उसे जोधपुर जाना था।
रास्ते में सूबेदार नरेश ट्रेन के पहुंचने के समय पूछने को लेकर युवतियों को परेशान करने लगा। आरोपी ने कोच में युवती से छेड़छाड़ की। ट्रेन के राइकाबाग रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले युवतियों ने सूबेदार को बातों में उलझाकर पकड़ लिया व जीआरपी को सूचना भी दी।
सूबेदार ने युवतियों से माफी भी मांगी, लेकिन तब तक एक सिपाही वहां पहुंचा और आरोपी सूबेदार नरेश कुमार को पकड़ लिया। उसे थाने लाया गया, जहां युवती ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया। जीआरपी ने हरियाणा में महेन्द्रगढ़ जिले के कांकराला निवासी नरेश को गिरफ्तार किया। पीडि़ता के मजिस्टे्रट के समक्ष सीआरपीसी की धारा 164 के बयान भी दर्ज करवाए गए हैं।
Published on:
25 Mar 2018 02:28 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
