26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में चलती ट्रेन में लड़की के सामने सेना का सूबेदार करने लगा ‘गंदी हरकत’

रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन के द्वितीय एसी कोच में सेना के सूबेदार ने इंजीनियर युवती के साथ गंदी हरकत की।

2 min read
Google source verification
Girl molested in train

जोधपुर। जैसलमेर से रानीखेत जा रही रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन के द्वितीय एसी कोच में सेना के सूबेदार ने इंजीनियर युवती को न सिर्फ परेशान किया, बल्कि छेड़छाड़ भी की।

बार-बार अभद्रता से परेशान युवती ने अपनी दो साथियों की मदद से ट्रेन के राइकाबाग रेलवे स्टेशन पहुंचने पर बातों में उलझाकर सूबेदार को राजकीय रेलवे पुलिस को पकड़वा दिया।

थानाधिकारी रविन्द्र बोथरा ने बताया कि जैसलमेर से तीन युवतियां रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन के द्वितीय एसी कोच में सवार होकर जोधपुर के लिए रवाना हुई। उसी कोच में कुछ दूरी पर सेना की यूनिट 12 आरओयू 56 एपीओ जोधपुर में सूबेदार नरेश कुमार सवार था। उसे जोधपुर जाना था।

रास्ते में सूबेदार नरेश ट्रेन के पहुंचने के समय पूछने को लेकर युवतियों को परेशान करने लगा। आरोपी ने कोच में युवती से छेड़छाड़ की। ट्रेन के राइकाबाग रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले युवतियों ने सूबेदार को बातों में उलझाकर पकड़ लिया व जीआरपी को सूचना भी दी।

सूबेदार ने युवतियों से माफी भी मांगी, लेकिन तब तक एक सिपाही वहां पहुंचा और आरोपी सूबेदार नरेश कुमार को पकड़ लिया। उसे थाने लाया गया, जहां युवती ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया। जीआरपी ने हरियाणा में महेन्द्रगढ़ जिले के कांकराला निवासी नरेश को गिरफ्तार किया। पीडि़ता के मजिस्टे्रट के समक्ष सीआरपीसी की धारा 164 के बयान भी दर्ज करवाए गए हैं।

छेड़छाड़ से तंग छात्रा ने की खुदकुशी:
वहीं एक अन्य घटना में देश की राजधानी दिल्ली के रोहिणी जिले के बख्तावरपुर गांव में 12वीं कक्षा की छात्रा ने छेड़छाड़ से तंग आकर खुदकुशी कर ली है। रोहिणी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि बख्तावरपुर गांव में 12वीं कक्षा की एक छात्रा ने शुक्रवार को घर में पंखे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुसाइड नोट में लड़की ने आसपास के लड़कों को मौत का जिम्मेदार बताया है।

नोट में लड़की ने लिखा है कि लड़के उसे जीने नहीं दे रहे हैं और वह उनकी छेडख़ानी से तंग आकर खुदकुशी कर रही है। अधिकारी ने बताया कि छेडख़ानी करने के एक आरोपी की पहचान मयंक के रूप में हुई है। फिलहाल वह फरार है। सुसाइड नोट में लड़की ने लिखा है कि वह कोई गलती नहीं कर रही है। वह आसपास के लोगों की छेड़छाड़ से तंग आ चुकी है। उसने अपने पिता को संबोधित करते हुए यह भी लिखा कि मेरी वजह से कमरा खाली करना पड़ता है, इसलिए अब आपको कमरा खाली नहीं करना पड़ेगा।