15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Indian Railways News: रेलवे ट्रैक पर चलेगा काम, इतने दिन तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

Indian Railways News: गाड़ी संख्या 22673 भगत की कोठी-मन्नारगुड़ी सुपरफास्ट वीकली भगत की कोठी से 27 जून व 4 जुलाई तथा गाड़ी संख्या 22674 मन्नारगुड़ी-भगत की कोठी सुपरफास्ट 24 जून व 1 जुलाई को रद्द रहेगी

Indian Railways News: दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल पर काजीपेट-बल्हारशाह रेलखंड के बीच तीसरी लाइन डालने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से जोधपुर मंडल से चलने और गुजरने वाली दो ट्रेनें रद्द की गई है। जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि उक्त रेल मार्ग पर आसिफाबाद रोड-रेशमी रोड स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन डालने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य करवाया जा रहा है।

इसके कारण भगत की कोठी-मन्नारगुडी एक्सप्रेस दो तथा मदुरै-बीकानेर एक्सप्रेस की ट्रिप रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 22673 भगत की कोठी-मन्नारगुड़ी सुपरफास्ट वीकली भगत की कोठी से 27 जून व 4 जुलाई तथा गाड़ी संख्या 22674 मन्नारगुड़ी-भगत की कोठी सुपरफास्ट 24 जून व 1 जुलाई को रद्द रहेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 22631 मदुरै-बीकानेर अणुव्रत एसी वीकली स्पेशल एक्सप्रेस 20, 27 जून और 4 जुलाई को मदुरै से तथा गाड़ी संख्या 22632 बीकानेर-मदुरै एक्सप्रेस 23,30 जून और 7 जुलाई को बीकानेर से रद्द रहेगी।

जयपुर नहीं जा रही मंडोर सुपरफास्ट और रानीखेत एक्सप्रेस

वहीं जयपुर रेलवे स्टेशन पर री-डवलपमेंट कार्य प्रगति पर होने के कारण मंडोर सुपरफास्ट और रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेनें बदले मार्ग से चल रही हैं। दोनों ट्रेनें जयपुर नहीं जा रही हैं। जोधपुर मंडल के डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया था कि गाड़ी संख्या 22996/95 जोधपुर-दिल्ली-जोधपुर मंडोर सुपरफास्ट 7 अगस्त तक निर्धारित मार्ग वाया फुलेरा-जयपुर-अलवर-रेवाड़ी की जगह फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी मार्ग से चल रही हैं। ट्रेन परिवर्तित मार्ग में फुलेरा-रींगस-श्रीमाधोपुर-नीमकाथाना-नारनौल स्टेशनों पर ठहराव कर रही हैं।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Result 2024: नहीं चला जादू, जानिए- जालोर सीट से बेटे वैभव की करारी हार पर क्या बोले अशोक गहलोत