scriptये ट्रेन नहीं, राउप्रा मंडलनाथ चौराहा दईजर स्कूल है | innovation in govt school | Patrika News

ये ट्रेन नहीं, राउप्रा मंडलनाथ चौराहा दईजर स्कूल है

locationजोधपुरPublished: Oct 19, 2019 09:43:21 pm

Submitted by:

Abhishek Bissa

सरकारी स्कूल भी निजी की तर्ज पर कई तरह के नवाचार कर रहे हैं

ये ट्रेन नहीं, राउप्रा मंडलनाथ चौराहा दईजर स्कूल है

ये ट्रेन नहीं, राउप्रा मंडलनाथ चौराहा दईजर स्कूल है,ये ट्रेन नहीं, राउप्रा मंडलनाथ चौराहा दईजर स्कूल है,ये ट्रेन नहीं, राउप्रा मंडलनाथ चौराहा दईजर स्कूल है

जोधपुर. इन दिनों सरकारी स्कूल भी निजी की तर्ज पर कई तरह के नवाचार कर रहे हैं। इस क्रम में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मंडलनाथ चौराहा दईजर के कक्षा-कक्षों को भारतीय रेल के रूप में चित्रित किया गया है। इन कक्षा-कक्षों को लोकार्पण भी कर दिया गया है।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेंद्र कच्छवाह की प्रेरणा पर अक्षय पात्र के अधिकारियों ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मंडलनाथ दईजर को रेल के रूप में रंगरोगन कर रेल का प्रतिरूप दिया। अक्षय पात्र केंद्रीय रसोईघर के अधिकारी अशोक पटेल एवं पीईईओ दईजर लक्ष्मी कनौजिया ने लोकार्पण किया। कक्षा-कक्षों का ये स्वरूप देख विद्यार्थी भी रोमांचित हो रहे हैं। इस मौके पर कई अध्यापक व ग्रामीण मौजूद थे। इसे देखने काफी संख्‍या में ग्रामीण भी आ रहे हैं, बच्‍चों के साथ ही उनके अभिभावकों को भी यह नव प्रयोग पसंद आ रहा है, अधिकारियों के अनुसार इस तरह का प्रयोग जिले की अन्‍य सरकारी स्‍कूलों में भी किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो