
फिल्मी स्टाईल में कार रुकवा कर ताना देसी कट्टा, नाकाबंदी में कार छोड़ कर भागे
- नाकाबंदी के बाद कार छोड़ भागे लुटेरे
जोधपुर . नागौर रोड पर नेतड़ा-बावड़ी के बीच शुक्रवार दिनदहाड़े काली महिन्द्रा गेट-वे में सवार तीन युवकों ने एक व्यवसाई को देसी कट्टा दिखाकर धमकाया और मारपीट कर लग्जरी कार लूटकर भाग निकले। करवड़ व खेड़ापा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नाकाबंदी कराए जाने पर लुटेरे कार को लोहावट क्षेत्र में छोड़कर भाग निकले। पुलिस के अनुसार नागौर निवासी जगदीश पंवार पुत्र रामाराम दोपहर में एस्कोडा रेपिड कार में जोधपुर से नागौर जा रहा था। भवाद फांटा के पास पहुंचने पर उम्मेद नगर व खारी रोड से काली गेट-वे आती नजर आई। यह देख जगदीश ने कार की रफ्तार धीमी कर ली। नेतड़ा से आगे निकलते ही गेट-वे में सवार युवकों ने कार रोकने के लिए हाथ से इशारा किया। कार रुकते ही एक युवक गेट-वे से निकला व जगदीश को खींचकर कार से बाहर निकाल लिया। एक अन्य युवक कार में जा बैठा। इसके बाद दो युवक कार मालिक से मारपीट करने लगे। एक युवक देसी कट्टा दिखा व्यवसाई को धमकाने लगा। व्यवसाई कुछ समझ पाता उससे पहले एक युवक उसकी कार दो अन्य गेट-वे लेकर नागौर की तरफ भाग निकले। पुलिस ने लुटेरों के हुलिए व कार की पहचान के आधार पर नाकाबंदी कराई। करवड़ थानाधिकारी बनवारीलाल धायल ने हथियार दिखाकर डराने से इनकार किया है।
गेट-वे की नम्बर प्लेट पर कागज चिपकाए
पुलिस का कहना है कि लुटेरों ने पहचान छिपाने के लिए नम्बर प्लेट पर कागज चिपका रखे थे।
पटवारी ने माप करके बताया करवड़ थाना क्षेत्र की है वारदात
वारदात का पता लगते ही पहले खेड़ापा थाने से एएसआइ जयमल व अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। बाद में करवड़ थाना पुलिस को बुलाया गया। एसीपी मोटाराम के नेतृत्व में जांच शुरू की गई। वारदात का थाना क्षेत्र तय करने के लिए हल्का पटवारी को बुलाकर माप करवाया गया। तब स्पष्ट हो पाया कि वारदात करवड़ थाना क्षेत्र की है।
लावारिस छोड़ भागे कार
नाकाबंदी के दौरान कार लोहावट क्षेत्र में नजर आई। पुलिस ने उसका पीछा शुरू किया। तब लुटेरे पकड़े जाने के डर से कार को लावारिस छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने कार कब्जे में लेकर करवड़ थाना पुलिस को सूचना दी है।
Published on:
26 May 2018 11:45 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
