scriptपहुंची जलदाय विभाग की टीम, काटे अवैध कनेक्शन | Invalid connection disconnected | Patrika News

पहुंची जलदाय विभाग की टीम, काटे अवैध कनेक्शन

locationजोधपुरPublished: Jul 05, 2020 11:59:45 pm

Submitted by:

Om Prakash Tailor

अब भाकलों की ढाणी जीएलआर तक पहुंचेगा पानी

पहुंची जलदाय विभाग की टीम, काटे अवैध कनेक्शन

पहुंची जलदाय विभाग की टीम, काटे अवैध कनेक्शन

जोधपुर.पिछले काफी समय से सूखे पड़े भाकलों की ढाणी जीएलआर में अब पानी पहुंच सकेगा। जलदाय विभाग की टीम पुलिस जाप्ते के साथ पहुंची तथा जीएलआर तक जाने वाली पाइप लाइन में हो रखे करीब 32 अवैध कनेक्शन को काटा। इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने विरोध भी जताया। जिन्हें समझाइश कर शांत किया गया। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकता राजेन्द्र छबरवाल ने कहा कि क्षेत्र में पेयजल समस्या पिछले काफी समय से है। यहां अधिकतर परिवार पशुपालक है। पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं की गई तो विरोध प्रदर्शन करेंगे।पत्रिका ने उठाई थी आवाजनिकटवर्ती थबूकड़ा गांव की पेयजल समस्या को लेकर राजस्थान पत्रिका ने २ फरवरी के अंक में पेयजल को तरस रहे ग्रामीण शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। समाचार प्रकाशित होने के बाद जलदाय विभाग की टीम हरकत में आई त। टीम पुलिस जाप्ते के साथ गांव पहुंची तथा जीएलआर तक जाने वाली पाइप लाइन में हो रखे अवैध कनेक्शन को काटने की कार्रवाई की।
अवैध कनेक्शन काटे, अब जीएलआर तक पहुंचेगा पानी

करीब 32 अवैध कनेक्शन काटने की कार्रवाई की है। संभवत एक-दो दिन में जीएलआर तक पानी की सप्लाई पहुंचनी शुरू हो जाएगी। कुछ ग्रामीणा ने विरोध भी किया लेकिन समझाइश कर उन्हें शांतकिया गया।
– प्रभाकर वैष्णव, जेईएन जलदाय विभाग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो