
Bitcoin, digital currency bitcoin, bitcoin india, Bitcoin cheating, bitcoin current price in india, fraud cases, online fraud, crime news of jodhpur, jodhpur news, jodhpur news in hindi
जोधपुर. क्रिप्टो करंसी के रूप में चर्चित बिटकॉइन में निवेश के नाम पर आम निवेशक गाढ़ी कमाई गंवा रहे हैं। शहर के एक दर्जन से अधिक निवेशकों ने दस से पन्द्रह गुना मुनाफे के लालच में आकर बिटकॉइन के नाम पर निवेश कर करीब 66 लाख से अधिक रुपए गंवा दिए। बीस महीने बाद एक रुपया भी मुनाफा न मिलने पर निवेशकों ने कोर्ट की शरण लेकर सरदारपुरा थाने में मामला दर्ज कराया है। उपनिरीक्षक मदनलाल ने बताया कि सरदारपुरा ए रोड के पास लोढ़ों का चौक निवासी शैलेन्द्र भण्डारी ने कोर्ट में पेश इस्तगासे के आधार पर हनुमान सहाय यादव, इन्द्रजीत व अन्य के खिलाफ 66 लाख रुपए से अधिक की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।
आरोप है कि 16 नवंबर 2016 को हनुमान सहाय यादव ने फोन कर कहा कि वह बिटकॉइन कंपनी में काम करता है। हरियाणा के गुडग़ांव निवासी इन्द्रजीत यादव की कम्पनी में निवेश करने पर दस से पन्द्रह गुना मुनाफा होने की जानकारी दी। एक कॉइन की कीमत 16 रुपए बताई। तीन से चार माह में 70-80 रुपए प्रति कॉइन कीमत हो जाने का विश्वास दिलाते हुए उसे व अन्य परिचितों को निवेश के लिए उकसाया। शैलेन्द्र ने अपने परिचितों को फोन कर अपने घर बुलाया और मामले की जानकारी दी।
इसके बाद शैलेन्द्र ने 29 लाख रुपए, हनुमानराम ने 5.6 लाख, रूपेश ने 4.8 लाख, रतन ने 5.60 लाख, तुलसाराम ने चार लाख, देवाराम ने 5.60 लाख, ओमप्रकाश ने 3.20, तुलसाराम, ओपी किसनाराम व अशोक ने 5.60-5.60 लाख, पन्नाराम ने दो लाख रुपए, हापूराम ने चार लाख रुपए जलजोग चौराहा स्थित आइसीआइसीआइ बैंक में इन्द्रजीत यादव के खाते में जमा कराए। बीस माह बाद भी निवेशकों को कम्पनी से कोई मुनाफा नहीं मिला, न मूल राशि लौटाई गई। परेशान निवेशकों ने कोर्ट की शरण ली और मामला दर्ज कराया।
ऑनलाइन ट्रेडिंग व मोबाइल पर बातचीत से आए झांसे में
आरोपी हनुमान सहाय ने शैलेंद्र भंडारी के घर पर जाकर सभी निवेशकों को कंपनी की कार्य प्रणाली ऑनलाइन समझाई और निवेश की गई राशि को दस से पन्द्रह गुना बढ़ाने के तरीके बताए। गुडगांव में बैठे इंद्रजीत यादव से भी निवेशकों की मोबाइल पर बात करवाई गई थी।
Published on:
18 Jul 2018 11:46 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
