
woman commits suicide in jodhpur, woman suicide, dowry case, suicide cases in jodhpur, crime news of jodhpur, jodhpur news, jodhpur news in hindi
जोधपुर. मण्डोर थानान्तर्गत चैनपुरा बावड़ी स्थित मकान के कमरे में फंदा लगाकर जान देने वाली महिला के पीहर पक्ष वाले पांच दिन बाद मंगलवार को बिहार से जोधपुर पहुंचे और मृतका के पति के खिलाफ ऐसा आरोप लगा डाला कि सभी सकते में आ गए। शहर में दिनोंदिन बढ़ रही आत्महत्याओं की घटनाओं की कड़ी में महिला की मौत तब संदेह के घेरे में आ गई जब उसकी मौत के पांच दिन बाद यहां आए उसके परिजनों ने यह कह डाला कि उसके पति ने दहेज के लिए प्रताडऩा की थी। फिर परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज कराया। शादी को सवा दो साल ही होने से सहायक पुलिस आयुक्त (मण्डोर) मामले की जांच करेंगे।
थानाधिकारी प्रदीप शर्मा के अनुसार गत 12 जुलाई की शाम मूलत: बिहार में वैशाली जिले के फुलाद हाल चैनुपरा बावड़ी निवासी सरिता पत्नी प्रेम पासवान ने कमरे में फंदा लगाकर जान दे थी। पुलिस ने बिहार में रहने वाले पीहर व ससुराल पक्ष को सूचित कर शव महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया था। इस बीच, पांच दिन बाद मंगलवार सुबह मृतका का भाई मुकेश व ताऊ जोधपुर पहुंचे। भाई ने अपने बहनोई प्रेम पासवान के खिलाफ दहेज को लेकर प्रताडि़त करने, पीहर न भेजने का आरोप लगाया। साथ ही हत्या करने या परेशान होकर आत्महत्या करने के आरोप भी लगाए। उसका कहना है कि सवा दो साल पहले उसकी बहन सरिता की शादी प्रेम पासवान से हुई थी। डेढ़ माह पहले वे जोधपुर आ गए थे, लेकिन प्रेम दहेज में सोने की चेन व टीवी ने देने को लेकर उसे प्रताडि़ता करता था। जिससे परेशान होकर उसने जान दी है। आरोपी पर हत्या करने का संदेह भी जताया गया है।
हिन्दू सेवा मण्डल की मदद से अंतिम संस्कार
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने मेडिकल बोर्ड गठित कर शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजन को सुपुर्द किया। इसके बाद आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिजन ने हिन्दू सेवा मण्डल से सम्पर्क कर शव का पोस्टमार्टम जोधपुर में ही करवाया।
Published on:
18 Jul 2018 11:26 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
