
irregular water supply, water supply in jodhpur, contaminated water supply in jodhpur, water scarcity, water in jodhpur, scarcity of water in Jodhpur, jodhpur news
मंडोर/बनाड़/जोधपुर. तेज गर्मी पडऩे से पहले ही मण्डोर व बनाड़ क्षेत्र के कई इलाकों में पानी की समस्या के कारण जनता में आक्रोश बढऩे लगा है। मण्डोर क्षेत्र के पदाला बेरा, सुखाला बेरा,नयापुरा,मगरा- पंूजला,माता का थान, गांधी नगर, अशोक कॉलोनी व बनाड़ के ओम नगर सहित कई कॉलोनियों में जल संकट के कारण क्षेत्रवासियों को पीने योग्य पानी के लिए अभी से मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। पानी की समस्या से परेशान क्षेत्रवासियों को प्रतिमाह हजारों रुपए खर्च कर टैंकर मंगवाना पड़ रहा है। पानी की बढ़ती समस्या के साथ टैंकरों से जलापूर्ति करने वाले कुछ लोग चांदी काटने में जुट गए हैं। क्षेत्रवासियों का कहना है कि जिला कलक्टर से लेकर जलदाय विभाग के संबंधित अधिकारियों को शिकायतें नजरअंदाज करते हुए जनता की सुध तक नहीं ली जा रही है। कभी कायलाना से तो कभी दईजर से पानी की सप्लाई की जा रही है। इधर-उधर घुमा कर मनमाने तरीके से मण्डोर क्षेत्र के पानी की सप्लाई नहीं के बराबर दी जा रही है।
हर माह मंगवा रहे पानी के टैंकर
जोधपुर शहर मे कैंट स्टेशन के पास बसी हुई विभिन्न कॉलोनियों के करीबन पांच हजार से अधिक लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। अधिकतर क्षेत्रवासी अब टैंकरों की जलापूर्ति पर निर्भर हैं। प्रति सप्ताह 400 रुपए देकर टैंकर मंगवाना पड़ रहा है। इससे प्रत्येक घर पर 1200 से 1500 रुपए अतिरिक्त आर्थिक बोझ बढ़ता जा रहा है। पांच महीने पहले दो किलोमीटर तक पाइपलाइन बिछाई गई, जिसे खोखरिया टंकी तक बिछाया जाना था, लेकिन जलदाय विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण काम बंद पड़ा हुआ है। कोई भी इस ओर ध्यान नही दे रहा है। ना ही टंकी का ही कोई पता है।
बिना फि ल्टर जलापूर्ति से बढ़ रहीं बीमारियां
मण्डोर क्षेत्र के वार्ड संख्या 64 में फूलबाग बेरा चौथिना बेरा की सप्लाई बिना फिल्टर प्लान्ट के आम जनता को पानी की सप्लाई दी जा रही है। इस वजह से क्षेत्र क्षेत्र की कई बस्तियां चिकनगुनिया, हड्डियों में दर्द और पीलिया जैसी कई बीमारियों का शिकार हो रही हैं। इस कारण बच्चे व बड़े बुजुर्ग दस्त व उल्टियों का शिकार होने के कारण कमजोरियों व बीमारियों का सामना कर रहे हैं।
Published on:
26 Mar 2018 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
