
आईआईटी जोधपुर। फाइल फोटो- पत्रिका
भारतीय प्रोद्यौगिकी संस्थान जोधपुर में दिसम्बर 2019 से अगस्त 2023 तक भर्ती प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताएं बरती गईं। संस्थान के दो सहायक रजिस्ट्रार व एक जूनियर अधीक्षक पर योग्य अभ्यर्थियों को बाहर कर अयोग्य का चयन करने का आरोप लगाया गया है।
करवड़ थाना पुलिस के अनुसार आइआइटी जोधपुर के कार्यवाहक कुलसचिव अंकुर गुप्ता ने संस्थान में भर्ती प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताएं बरतने पर सहायक रजिस्ट्रार लक्ष्मण सिंह व प्रशांत भारद्वाज और जूनियर अधीक्षक रॉबिन सिंह कांतुरा के खिलाफ धोखधड़ी की एफआइआर दर्ज करवाई है।
यह वीडियो भी देखें
उप निरीक्षक महेन्द्र कुमार को जांच सौंपी गई है। पुलिस में दी गई रिपोर्ट में आरोप लगाया कि चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता का अभाव रहा, अयोग्य अभ्यर्थियों का चयन कर योग्य अभ्यर्थियों को जान-बूझकर बाहर किया गया था। अधिकारियों ने पद का दुरुपयोग कर निजी लाभ के लिए अनुचित निर्णय लिए और भर्ती की लिखित परीक्षा में नियमानुसार प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया था। अधिकारियों ने पद का दुरुपयोग करते हुए निजी लाभ के लिए अनुचित रूप से निर्णय लिए। ऐसे में मामले में धोखाधड़ी एवं अनुचित लाभ की आशंका जताते हुए जांच की मांग की गई है।
Published on:
06 Jul 2025 09:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
