आज से साफ होगा आसमां, कल गिरेगा पारा
Jodhpur Weather
- ठंडी हवा के झौंकों से ठिठुरे लोग

जोधपुर. पश्चिमी विक्षोभ के असर से संभाग के अधिकांश हिस्सों में शनिवार को बादलों की आवाजाही के साथ तेज हवा के झौंके चलते रहे। ठंडी हवा ने लोगों को ठिठुरा दिया। इससे दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को आसमां साफ हो जाएगा। धूप खिल जाएगी। सोमवार को पारे में गिरावट आने से सर्दी तेज रहेगी।
सूर्यनगरी में शनिवार की सुबह बादलों व हल्के कोहरे की ओट में हुई। न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री रहा। भोर से ही सर्द हवा ने लोगों को कम्पकपा दिया। वातावरण में 100 प्रतिशत आद्र्रता के साथ हवा की रफ्तार 10 से 15 किलोमीटर प्रति घण्टा थी। दिन भर हवा के झौंके शरीर में सिहरन पैदा करते रहे। बादलों की आवाजाही के साथ धूप भी पूरी तरीके से नहीं खिली। दोपहर में तापमान 21.3 डिग्री पहुंचा। शाम ढलने के बाद हवा ने फिर से अपना रंग दिखाया। लोगों को अपने घर व इमारतों के दरवाजें व खिड़कियां बंद करके रखने पड़े।
जिले के ग्रामीण हिस्सों में भी ऐसा ही मौसम रहा। फलोदी में सर्दी तेज रही। वहां न्यूनतम तापमान 7 और अधिकतम 21.4 डिग्री रहा। जैसलमेर व बाड़मेर में रात का तापमान क्रमश: 7.3 व 8.1 और दिन का 19.3 व 22.2 डिग्री मापा गया। माउंट आबू में पारा 0.5 डिग्री रहा।
अब पाइए अपने शहर ( Jodhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज