scriptमास्क और टीके के लिए जागरूक जोधाणा अभियान | jagruk Jodhana campaign for masks and vaccines | Patrika News

मास्क और टीके के लिए जागरूक जोधाणा अभियान

locationजोधपुरPublished: Apr 12, 2021 07:53:33 pm

Submitted by:

Avinash Kewaliya

कोरोना संक्रमण के भयावह होते हालात को देखते हुए उड़ान फाउंडेशन ने मास्क और टीके के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए ‘जागरूक जोधाणा’ अभियान की शुरुआत की राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत व दक्षिण महापौर वनिता सेठ ने इस अभियान का पोस्टर विमोचन कर अधिक से अधिक युवाओं को जुडऩे और शहर वासियों को जागरूक होने की अपील की।

मास्क और टीके के लिए जागरूक जोधाणा अभियान

मास्क और टीके के लिए जागरूक जोधाणा अभियान

जोधपुर।
कोरोना संक्रमण के भयावह होते हालात को देखते हुए उड़ान फाउंडेशन ने मास्क और टीके के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए ‘जागरूक जोधाणा’ अभियान की शुरुआत की राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत व दक्षिण महापौर वनिता सेठ ने इस अभियान का पोस्टर विमोचन कर अधिक से अधिक युवाओं को जुडऩे और शहर वासियों को जागरूक होने की अपील की।
उड़ान फाउंडेशन के अध्यक्ष वरुण धनाडिया ने बताया कि अधिकांश युवा घरों से बाहर निकल रहे हैं और मास्क के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं। उड़ान फाउंडेशन की टीम युवाओं के अलग-अलग समूह के बीच जाकर उन्हें मास्क पहनने के लिए प्रेरित करेगा और साथ ही उन्हें अभियान से जुडऩे के लिए निवेदन करेगा। साथ ही जागरूकता फैलाने के लिए शपथ दिलवाएगा। सांसद गहलोत व महापौर सेठ ने युवाओं से अपील कि मास्क के साथ-साथ अपने परिवार के ऐसे सदस्य जो 45 वर्ष से अधिक है उनका शत-प्रतिशत टीकाकरण भी करवाएं। इस अवसर पर दुष्यंत खिंची, शहजाद खान, राजेंद्र कुमावत, चिराग लाहोटी, दिग्गज सिंह गौर, दुष्यंत व्यास, नागेंद्र शेखावत, हिमांशु कच्छवाहा, अजय सिंह परिहार, साहिल बैग, शुभम मेहरा, सुरेश खींचड़ व अन्य मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो