12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए साल से पहले JDA देगा बड़ा तोहफा ! पहली बार जोधपुर में लॉन्च करने जा रहा है ऐसी स्कीम

Jodhpur News: जोधपुर में यह स्कीम अपने-आप में पहली ऐसी स्कीम है, जिसमें जेडीए की ओर से फॉर्म हाउस की जमीन विक्रय की जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Jodhpur Development Authority

Jodhpur News: जोधपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) जल्द ही जोधपुर की पहली फॉर्म हाउस स्कीम लॉन्च करेगा। दईजर के पास उजलिया राजस्व ग्राम के नजदीक तीन खसरों में इस स्कीम को लॉन्च किया जाएगा। इसके लिए जेडीए अधिकारियों ने खाका तैयार कर लिया है। हालांकि अभी तक यहां पर बेचे जाने वाले फॉर्म हाउस की दरों का निर्णय नहीं किया गया है। इसके लिए जेडीए कमेटी बनाकर दरों का निर्णय करेगी।

दरअसल, जोधपुर में यह स्कीम अपने-आप में पहली ऐसी स्कीम है, जिसमें जेडीए की ओर से फॉर्म हाउस की जमीन विक्रय की जाएगी। जेडीए आयुक्त ने बताया कि उजलिया के खसरा संख्या 33,51 व 52 की 200 बीघा जमीन पर यह स्कीम प्रस्तावित की गई है। स्कीम विकसित करने के साथ ही यहां पर 30, 40, 60 और 100 फीट की सड़कें बनाई जाएंगी। फॉर्म हाउस 1500 वर्गमीटर से लेकर 4000 वर्ग मीटर तक होंगे। इसमें सुविधा क्षेत्र के साथ ही मार्केट और पार्क भी विकसित किए जाएंगे।

…और बेहतर बनाने के लिए नक्शा किया जा रहा है रिवाइज

जेडीए आयुक्त उत्साह चौधरी ने बताया कि स्कीम को ज्यादा बेहतर करने के लिए प्राइमरी तौर पर तो नक्शा तैयार कर लिया गया है, लेकिन नक्शे को प्लानिंग सेक्शन के अधिकारियों के साथ बैठक कर रिवाइज भी किया जा रहा है। जेडीए संभवतया इस स्कीम को नए साल से पहले लॉन्च कर देगा।

यह भी पढ़ें- Air Pollution in Rajasthan: दिवाली से पहले ही आम जनता को लगा बड़ा ‘झटका’, जानिए कैसे