script'Jet' on May 14 for admission in state's agricultural universities | JET-- प्रदेश के कृषि विश्वविद़्यालयों में प्रवेश के लिए 'जेट' 14 मई को | Patrika News

JET-- प्रदेश के कृषि विश्वविद़्यालयों में प्रवेश के लिए 'जेट' 14 मई को

locationजोधपुरPublished: Feb 23, 2023 10:16:21 pm

Submitted by:

Amit Dave

- परीक्षा आयोजन का जिम्मा जोधपुर को

- 5 शहरों में आयोजित होगी परीक्षा

JET-- प्रदेश के कृषि विश्वविद़्यालयों में प्रवेश के लिए 'जेट' 14 मई को
JET-- प्रदेश के कृषि विश्वविद़्यालयों में प्रवेश के लिए 'जेट' 14 मई को
जोधपुर।

प्रदेश के कृषि विश्वविद्यालयों में सत्र 2023-24 के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा जॉइंट एन्ट्रेन्स टेस्ट (जेट) परीक्षा का इस बार भी जिम्मा जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय को दिया गया है। कृषि विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा आयोजन के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। जिसके अनुसार, प्रदेशभर में यह परीक्षा 14 मई को कराई जाएगी। प्रदेश के सभी पांचों कृषि विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए यह परीक्षा एक ही दिन आयोजित कराई जाएगी। प्रदेश में जोधपुर के अलावा जोबनेर, उदयपुर, बीकानेर व कोटा में कृषि विश्वविद्यालय है। गत वर्ष भी इस परीक्षा का जिम्मा कृषि विवि जोधपुर को ही मिला था।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.