scriptजेएनवीयू: नकल प्रकरण सुनवाई 6 सितम्बर से | JNVU: Cheating committee at 6th Sep | Patrika News

जेएनवीयू: नकल प्रकरण सुनवाई 6 सितम्बर से

locationजोधपुरPublished: Aug 19, 2019 07:09:00 pm

jnvu news
jodhpur news
 

jnvu jodhpur

जेएनवीयू: नकल प्रकरण सुनवाई 6 सितम्बर से

जोधपुर. जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में नकल सुनवाई के लिए गठित समितियों की बैठक छह और सात सितम्बर को विवि के केंद्रीय कार्यालय में होगी। वर्ष 2019 की परीक्षाओं में जो विद्यार्थी अनुचित साधनों का प्रयोग व नकल करते हुए पकड़े गए, जिनका परीक्षा परिणाम रोका हुआ है, वे इन समिति के समक्ष पेश हो सकते हैं।
गोपनीय शाखा सहायक कुलसचिव बाबूलाल सियोटा ने बताया कि विधि संकाय, बीएड, विज्ञान संकाय, वाणिज्य संकाय, एमए पूर्वाद्ध व उत्तर्राद्ध एवं अभियांत्रिकी संकाय (सभी कक्षाएं) के विद्यार्थियों की सुनवाई 6 सितम्बर को होगी। वहीं बीए अंतिम वर्ष, बीए ऑनर्स, बीए एडिशनल, बीए द्वितीय वर्ष और बीए प्रथम वर्ष के सभी विद्यार्थियों की नकल प्रकरण सुनवाई 7 सितम्बर को होगी। संबंधित सभी विद्यार्थियों को कारण बताओ नोटिस स्पीड पोस्ट द्वरा भेजे जा रहे है। यदि डाक की देरी अथवा अन्य किसी कारण से नोटिस किसी विद्यार्थी को नहीं मिले, तो विद्यार्थी 4 सितम्बर तक गोपनीय शाखा में सम्पर्क कर सकते हैं। फि र नकल प्रकरण सुनवाई के दिन व्यक्तिगत रूप से उपस्थित हो सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो