
minister in convocation ceremony, jnvu, MBM Engineering College Jodhpur, convocation of JNVU, Minister Kiran Maheshwari, Union Minister Satyapal Singh, jodhpur news
जोधपुर . जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय का १५वां दीक्षांत समारोह सोमवार को इंजीनियरिंग संकाय सभागार में आयोजित किया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री सत्यपाल मलिक को इस समारोह की एक बात इतनी अखर गई कि उन्होंने अपने विचार सभी के सामने मंच पर ही साझा कर दिए। इससे विवि प्रशासन भी एक बार सकते में आ गया। हुआ यूं कि विवि के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे मंत्री सिंह को यहां मुट्ठी भर शिक्षक और विद्यार्थियों को देख भौचक्के रह गए।
वहीं उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि दीक्षांत समारोह बंद सभागार की बजाय किसी खुले मंच पर किया जाना चाहिए था, जिसमें विवि का प्रत्येक शिक्षक और छात्र भाग लेता। यहां तो केवल ४००-५०० जने ही बैठें हैं जबकि विवि में छात्रों की संख्या हजारों में है। गौरतलब है कि विवि के पास नया परिसर में दीक्षांत समारोह के लिए विशेष प्रांगण बना हुआ है लेकिन रखरखाव के अभाव में वहां कभी दीक्षांत समारोह नहीं होते हैं। अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्ष उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने मुख्य अतिथि मलिक से पहले उद्बोधन दिया। उन्होंने छात्रों से कहा कि उनको मैडल तो मिल गया है लेकिन पांव जमीन पर ही रखना।
गार्ड कमाण्डर का सेल्यूट सही नहीं
समारोह से पहले एनसीसी कैडेट्स ने केंद्रीय राज्य मंत्री व पूर्व आईपीएस मलिक को सभागार के बाहर गार्ड ऑफ ऑनर दिया। गार्ड कमाण्डर द्वारा सेल्यूट नियमानुसार नहीं किया गया था तब मलिक ने उसको सेल्यूट के समय हाथ की पॉजिशन बताई। एेसा ही उन्होंने गार्ड के निरीक्षण के समय किया। कुछ कैडेट्स के हाथ ढीले तो उन्होंने उनके हाथों को स्वयं पॉजिशिन में किया। मलिक महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस अधिकारी थे और कई नगरों में पुलिस कमिश्नर के पद पर नियुक्त थे।
३९ हजार डिग्रियां अनुमोदित, ७० गोल्ड मैडल
विवि ने इस दीक्षांत समारोह में वर्ष २०१६ की ३९ हजार २६० डिग्रियों को अनुमोदित किया। इसमें कला संकाय की २६४१८, वाणिज्य संकाय की ७९२९, विज्ञान संकाय की २७७५, विधि संकाय की ४९५, इंजीनियरिंग संकाय की ७७९ और लाचू कॉलेज की ८१४ डिग्रियां शामिल है। परीक्षा में टॉप रहने वाले ७० छात्र-छात्राओं को गोल्ड मैडल दिए गए। इसमें से ४२ मैडल छात्राओं के थे।
Published on:
04 Dec 2017 04:09 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
