17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेएनवीयू में विभिन्न पाठ्यक्रमों की वरीयता सूची जारी, शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि २२ सितंबर

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के क्रीडा मण्डल की ओर से विभिन्न खेलों में चयन प्रक्रिया 25 सितम्बर से प्रारम्भ होगी।

2 min read
Google source verification
jnvu course list has been released

jnvu, courses in jnvu, examination, higher education in jodhpur, Jodhpur

जोधपुर। जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों की वरीयता सूची विवि की अधिकृत वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। जिसमें एलएलबी प्रथम वर्ष (तीन वर्षीय कोर्स) की जीएएस सीटों के लिए द्वितीय एवं एसएफ एस (स्ववित्तपोषित) सीटों के लिए प्रथम सूची जारी हो चुकी है। इसमें शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि 22 सितम्बर है। टेप्से एवं हेप्सन के सभी स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों की वरीयता सूची जारी कर दी गई है, जिसमें शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर है। वहीं पीजी डिप्लोमा आईबीएफ की दूसरी एवं बैंकिग इंश्योरेंस ऑर्गनाईजेशन एण्ड मैंनेजमेंट की प्रथम वरियता सूची जारी हो चुकी है। एमए ललित कला प्रथम सेमेस्टर की तीनों वरियता सूची आ चुकी है, जिसमें विद्यार्थी अपना शुल्क 25 सितम्बर तक जमा करवा सकते है।


बीसीए प्रथम वर्ष की तृतीय वरियता सूची 21 सितम्बर को जारी कर दी जाएगी जिसमें विद्यार्थी अपना शुल्क जमा करवा सकेंगे। साथ ही पीजी डिप्लोमा इन जेंडर स्ट्डीज के लिए नए आवेदन की अंतिम तिथि 23 सितम्बर तक कर दी गई है। एमए संस्कृत के प्रथम सेमेस्टर, पीजी डिप्लोमा इन ज्योतिष शास्त्र, पीजी डिप्लोमा इन वास्तुशास्त्र व बीए ऑनर्स संस्कृत के नए आवेदन की अंतिम तिथि 22 सितम्बर तक बढ़ा दी गई है। एलएलबी द्वितीय वर्ष के नियमित आवेदन की अंतिम तिथि विलम्ब शुल्क के साथ 25 सितम्बर तक बढ़ा दी गई है। एमए प्रथम सेमेस्टर के सभी पाठ्यक्रमों की द्वितीय सूची भी विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी गई है।

जेएनवीयू में विभिन्न खेलों में चयन प्रक्रिया 25 से

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के क्रीडा मण्डल की ओर से विभिन्न खेलों में चयन प्रक्रिया 25 सितम्बर से प्रारम्भ होगी। इसमें 25 सितम्बर को योगा (पुरुष एवं महिला) की चयन प्रक्रिया जिम्नेजियम हॉल नया परिसर में प्रात: 8 बजे होगी। अगले दिन सुबह 8 बजे टेनिस (पुरुष) की चयन प्रक्रिया टेनिस कोर्ट पुराना परिसर में होगी। वहीं 27 सितम्बर को प्रात: 8.30 बजे बास्केटबॉल (महिला) की चयन प्रक्रिया पुराना परिसर स्थित बॉस्केटबॉल कोर्ट और 29 सितम्बर को सुबह 8.30 बजे एक्वाटिक की चयन प्रक्रिया व 30 सितम्बर को प्रात: 8.30 बजे शतरंज (पुरुष एवं महिला) की चयन प्रक्रिया क्रीडा मण्डल में होगी। क्रीडा मण्डल के सचिव डॉ. बाबूलाल दायमा ने बताया कि चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले इच्छुक छात्र-छात्राएं उपस्थिति के समय नवीनतम फ ीस चालान, परिचय पत्र, सैकण्डरी तथा सीनियर सैकण्डरी की अंकतालिका एवं अंतिम परीक्षा पास की अंकतालिका (सभी प्रमाण-पत्रों की मूल प्रतियॉ एवं प्रतिलिपियॉं) साथ लाना अनिवार्य है।