scriptजेएनवीयू: नियमित व स्वयंपाठी परीक्षा आवेदन तिथि 7 फरवरी तक बढ़ी | JNVU: Exam date extendes | Patrika News

जेएनवीयू: नियमित व स्वयंपाठी परीक्षा आवेदन तिथि 7 फरवरी तक बढ़ी

locationजोधपुरPublished: Feb 05, 2020 07:30:25 pm

jnvu news
– बीए/ बीबीए एलएलबी नवम् सेमेस्टर की समय सारणी ऑनलाइन जारी

जेएनवीयू: नियमित व स्वयंपाठी परीक्षा आवेदन तिथि 7 फरवरी तक बढ़ी

जेएनवीयू: नियमित व स्वयंपाठी परीक्षा आवेदन तिथि 7 फरवरी तक बढ़ी

जोधपुर. जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय ने नियमित व स्वयंपाठी परीक्षार्थियों को परीक्षा आवेदन करने का एक और मौका दिया है। दोनों ही तरह के अभ्यर्थी 7 फरवरी तक अपना परीक्षा आवेदन पत्र भर सकते हैं। इसमें सेमेस्टर परीक्षाएं शामिल नहीं है।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. जेताराम विश्नोई ने बताया कि नियमित विद्यार्थी पांच गुणा परीक्षा शुल्क और स्वयंपाठी एवं भूतपूर्व विद्यार्थी छह गुणा परीक्षा शुल्क के साथ 7 फ रवरी तक आवेदन कर सकते हैं। परीक्षार्थी ऑनलाइन आवेदन कर फीस जमा करवाकर आवेदन की हार्ड कापी संबंधित संकाय में 8 फ रवरी तक जमा कर सकते हैं। परीक्षार्थी को दिक्कत होने पर वह विवि की परीक्षा शाखा में संपर्क कर सकता है।
पंचवर्षीय पाठ्यक्रम की परीक्षाएं 12 से

उधर विवि ने बीए/ बीबीए एलएलबी नवम् सेमेस्टर की समय सारणी ऑनलाइन जारी कर दी है। इसकी परीक्षाएं 12 फ रवरी से प्रारम्भ होगी। इसके प्रवेश पत्र 10 फ रवरी की शाम तक ऑनलाइन जारी होंगे। एमए, एमएससी, एमकॉमसीबीसीएस स्कीम के प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा की समय सारणी भी ऑनलाईन जारी कर दी गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो