scriptजेएनवीयू की परीक्षाएं रद्द, अब छात्र-छात्राएं बगैर परीक्षा के ही अगली कक्षा में होंगे प्रमोट | JNVU examinations canceled, students promoted in without exam | Patrika News

जेएनवीयू की परीक्षाएं रद्द, अब छात्र-छात्राएं बगैर परीक्षा के ही अगली कक्षा में होंगे प्रमोट

locationजोधपुरPublished: Jul 05, 2020 01:49:06 pm

– 9 जुलाई से शुरू होनी थी जेएनवीयू की परीक्षा- अंकों का निर्धारण बाद में कमेटी करेगी

जेएनवीयू की परीक्षाएं रद्द, अब छात्र-छात्राएं बगैर परीक्षा के ही अगली कक्षा में होंगे प्रमोट

जेएनवीयू की परीक्षाएं रद्द, अब छात्र-छात्राएं बगैर परीक्षा के ही अगली कक्षा में होंगे प्रमोट

जोधपुर. राज्य सरकार ने प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों महाविद्यालयों और तकनीकी शिक्षण संस्थानों में स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षाएं रद्द कर दी है। अब छात्र-छात्राएं बगैर परीक्षा के ही अगली कक्षा में प्रमोट किए जाएंगे। छात्रों के अंकों का निर्धारण बाद में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुरूप होगा। गौरतलब है कि जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय की स्नातक अंतिम वर्ष और स्नातकोत्तर की परीक्षाएं 9 जुलाई से शुरू हो रही थी। शनिवार को प्रवेश पत्र भी अपलोड हो गए थे। अब ये परीक्षाएं नहीं होगी।
शनिवार रात को मुख्यमंत्री आवास पर हुई उच्च स्तरीय बैठक में कोविड-19 संक्रमण के चलते परीक्षाएं रद्द करने का किया है। अब सभी छात्र अपनी अगली कक्षा में बगैर परीक्षा के ही प्रमोट हो जाएंगे। पिछले करीब महीने भर से प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों में छात्र संगठनों और छात्र नेताओं की ओर से विद्यार्थियों को प्रमोट करने की मांग की जा रही थी। छात्र कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए परीक्षा रद्द करने को कह रहे थे। जोधपुर के संभाग स्तरीय विश्वविद्यालय जेएनवीयू में सवा लाख से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में बैठ रहे थे, जिसके कारण सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य व्यवस्थाएं कर पाना संभव नहीं था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो