scriptजेएनवीयू ने 5वीं बार बढ़ाई प्रवेश तिथि, अब 13 अगस्त तक प्रवेश | JNVU extends admission date till 13th august | Patrika News

जेएनवीयू ने 5वीं बार बढ़ाई प्रवेश तिथि, अब 13 अगस्त तक प्रवेश

locationजोधपुरPublished: Aug 05, 2020 06:03:19 pm

jnvu news
– स्नातक व स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के बारे में कोई निर्णय नहीं

जेएनवीयू ने 5वीं बार बढ़ाई प्रवेश तिथि, अब 13 अगस्त तक प्रवेश

जेएनवीयू ने 5वीं बार बढ़ाई प्रवेश तिथि, अब 13 अगस्त तक प्रवेश

जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय ने प्रोविजनल प्रवेश की तिथि बढ़ाकर अब 13 अगस्त कर दी है। स्नातक प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राएं अपनी अगली कक्षा क्रमश: द्वितीय वर्ष और तृतीय वर्ष के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। बीकॉम ऑनर्स पूर्वाद्र्ध के विद्यार्थी बीकॉम ऑनर्स उत्तराद्र्ध में और स्नातकोत्तर पूर्वाद्र्ध के विद्यार्थी उत्तराद्र्ध में प्रवेश ले सकेंगे। विवि प्रशासन ने 5वीं बार प्रवेश तिथि बढ़ाई है।
विवि में जून के अंतिम सप्ताह से प्रोविजनल प्रवेश शुरू हुए थे लेकिन कई विद्यार्थियों द्वारा आवेदन नहीं करने पर विवि को बार-बार प्रवेश तिथि बढ़ानी पड़ रही है। प्रोविजनल प्रवेश के साथ शुल्क जमा करवाना अनिवार्य होगा। शुल्क केवल ऑनलाइन या आरटीजीएस के मार्फत जमा होगा।
अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों में संशय बरकरार
स्नातक व स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए जेएनवीयू प्रशासन ने कोई निर्णय नहीं लिया है। राज्य सरकार ने भी पिछले दिनों सभी विवि को पत्र लिखकर अंतिम वर्ष की मूल्यांकन प्रक्रिया बताने को लेकर गेंद विवि के पाले में डाल दी थी, जिसपर अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो