JNVU: एलएलबी, बीएड और एमबीए की परीक्षाएं 20 से, प्रवेश पत्र जारी
JNVU Exams

जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय एवं सम्भाग के जोधपुर, पाली, जालोर, बाड़मेर और जैसलमेर जिलो के सम्बद्ध सभी महाविद्यालयों की एलएलबी, बीए/बीएससी एलएलबी, बीए/बीएससी बीएड और एमबीए की परीक्षाएं 20 नवम्बर से शुरू हो रही है। विवि ने परीक्षाओं क प्रवेश पत्र ऑनलाइन अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं।
एलएलबी प्रथम वर्ष, बीए/बीएससी बीएड तृतीय वर्ष और एमबीए (एक्सीक्यूटिव) चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 20 नवम्बर से शुरू होगी। एलएलबी द्वितीय वर्ष, बीए/बीबीए एलएलबी प्रथम सेमेस्टर और बीए/बीएससी बीएड द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 21 नवम्बर से आरंभ होगी। बीए/बीबीए एलएलबी तृतीय सेमेस्टर और बीए/बीएससी बीएड प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 23 नवम्बर से शुरू होगी।
परीक्षा नियंत्रक प्रो जैताराम बिश्नोई ने बताया कि केवल उन्हीं परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं, जिन्होंने परीक्षा आवेदन की हार्ड-कापी संग्रहण केन्द्र/महाविद्यालय पर जमा करवाकर ऑनलाइन सत्यापित एवं प्रमाणित करवाया है। यदि किसी परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र मे विषय से सम्बन्धित कोई समस्या हो तो ऐसे परीक्षार्थी संग्रहण केन्द/महाविद्यालय पर जा कर परीक्षा केन्द्र पर मेल द्वारा सूचना भेज सकते हैं। ऐसे परीक्षार्थी अपने परीक्षा आवेदन नम्बर, नाम, पिता नाम विषय सहित संग्रहण केन्द्र से परीक्षा शाखा मे आनलाइन मेल भेज कर अपनी समस्या का समाधान करवा सकते हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Jodhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज