जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के विधि संकाय में एलएलएम (द्विवर्षीय) पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 20 जनवरी को किया जाएगा। इसके लिए आवेदन की तिथि बढ़ाकर 15 जनवरी कर दी गई है। विधि संकाय अधिष्ठाता प्रो. चन्दन बाला ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के इच्छुक अभ्यर्थी विवि की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।