
jnvu student union election: पुलिस ने ट्रेफिक रोककर छात्रों पर फटकारे डण्डे, देखें वीडियो
- केएन कॉलेज के बाहर एसएफआई और एनएसयूआई के छात्र हुए आमने-सामने
- छात्रों ने एक दूसरे को अपशब्द कहे, पुलिस के लाठियां पकड़ी व उलझे, आखिर पुलिस का सब्र टूटा
जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय से सम्बद्ध कमला नेहरु महिला महाविद्यालय के बाहर मंगलवार को चुनावी प्रचार-प्रसार करने पहुंचे एसएफआई और एनएसयूआई छात्रों के मध्य हूटिंग के समय गर्मागर्मी हो गई। कुछ ने एक दूसरे को अपशब्द तक बोल डाले। इस दौरान कई छात्र पुलिसकर्मियों से उलझ गए। उनके डण्डे पकड़ लिए। उदयमंदिर थानाधिकारी अमित सिहाग पर ठण्डे पानी के छींटे गिरे। आखिर पुलिस ने रातानाडा की तरफ से आ रहे ट्रेफिक को रोका और फिर छात्रों को दौड़ाया। मोहनपुरा पुलिया तक पुलिस ने डण्डे बजाए।
दोपहर करीब 12.30 बजे केएन कॉलेज के बाहर प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की भीड़ जुटनी शुरू हुई। कुछ देर में एसएफआई प्रत्याशी अरविंद सिंह भाटी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रवींद्र सिंह अपने समर्थकों के साथ पहुंच गए और हूटिंग करने लगे। एनएसयूआई प्रत्याशी भी उनके बराबर हूटिंग कर रहे थे। तीसरी तरफ केएन कॉलेज की छात्राएं हूटिंग कर रही थी। एक दूसरे पर छींटाकशी से एकबारगी माहौल काफी गर्मा गया। पुलिसकर्मियों ने काफी देर तक सब्र से काम लिया। एक छात्र ने कांस्टेबल का गिरेबान तक पकड़ लिया। हालांकि इस बार बेरिकेड्स आगे सरकाने से ट्रेफिक जाम की उतनी स्थिति नहीं बनी।
जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में मंगलवार को नाम वापसी का दिन था। निर्दलीय प्रत्याशी मोती सिंह जोधा सहित अध्यक्ष पद के अन्य प्रत्याशी अभिमन्यु सारण, अरुण भाकर, लीला, मंजू चौधरी ने नाम वापस ले लिए। अब मैदान में एबीवीपी के राजवीर सिंह बांता, एनएसयूआई के हरेंद्र चौधरी और एसएफआई के अरविंद सिंह भाटी में त्रिकोणीय मुकाबला होगा। मोती सिंह जोधा के नाम वापस लेने से एबीवीपी और एसएफआई को सांस में सांस आई। विश्वविद्यालय में 26 अगस्त को चुनाव होंगे। इसके अगले दिन मतगणना होगी।
Published on:
23 Aug 2022 07:57 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
