script

जेएनवीयू की नियमित परीक्षाएं आज से, 1.25 लाख परीक्षार्थी बैठेंगे

locationजोधपुरPublished: Mar 11, 2020 08:32:18 pm

jnvu news
– पूरे संभाग में 85 परीक्षा केंद्र बनाए , नकल रोकथाम के लिए चार उडऩदस्ते

जेएनवीयू की नियमित परीक्षाएं आज से, 1.25 लाख परीक्षार्थी बैठेंगे

जेएनवीयू की नियमित परीक्षाएं आज से, 1.25 लाख परीक्षार्थी बैठेंगे

जोधपुर. जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय की नियमित परीक्षाएं गुरुवार से पूरे संभाग में शुरू हो रही है। पहले दिन बीए प्रथम वर्ष और बीए तृतीय वर्ष की परीक्षा होगी। परीक्षा में जोधपुर, पाली, जालौर, बाड़मेर और जैसलमेर जिलों से 1 लाख 25 हजार 548 नियमित विद्यार्थी परीक्षा देंगे। इसमें 70 हजार 530 छात्र और 55 हजार 25 छात्राएं शामिल हैं। इस दौरान विश्वविद्यालय की ओर से बीए, बीएससी और बीकॉम के तीनों वर्षों की परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र विवि की ओर से ऑनलाइन जारी कर दिए गए हैं। नकल की रोकथाम के लिए सम्भाग में चार उडऩदस्ते बनाए गए हैं।
बीए प्रथम वर्ष की परीक्षा 12 मार्च, बीए द्वितीय वर्ष की 13 मार्च, बीए तृतीय वर्ष की 12 मार्च से, बीएससी/ बीएससी (गृह विज्ञान) प्रथम वर्ष 14 मार्च, द्वितीय वर्ष 17 मार्च, तृतीय वर्ष 18 मार्च से और बीकॉम प्रथम वर्ष 16 मार्च, बीकॉम द्वितीय वर्ष 17 और बीकॉम तृतीय वर्ष 18 मार्च से शुरू होगी। परीक्षाएं दो पारी में होगी। पहली पारी सुबह 7 से 10 और दूसरी पारी अपराह्न 3 से शाम 6 बजे तक होगी। परीक्षा नियंत्रक प्रो. जैताराम बिश्नोई ने बताया कि परीक्षाओं के लिए कुल 85 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जोधपुर शहर में 14 परीक्षा केन्द्र, जोधपुर ग्रामीण मे 17 परीक्षा केन्द्र, पाली मे 12 परीक्षा केन्द्र, जालोर मे 19 परीक्षा केन्द्र बाड़मेर में 19 परीक्षा केन्द्र और जैसलमेर में चार परीक्षा केन्द्र बनाए हैं।
हार्डकॉपी जमा कराने वालों के एडमिट कार्ड
केवल उन्हीं परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं जिन्होंने परीक्षा आवेदन की हार्ड-कापी संग्रहण केन्द्र पर जमा करवाकर ऑनलाइन सत्यापित एवं प्रमाणित करवाया है। यदि किसी परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र मे विषय से सम्बन्धित कोई समस्या हो तो ऐसे परीक्षार्थी संग्रहण केन्द्र पर जा कर परीक्षा केन्द्र पर मेल से सूचना भेज सकते हैं। परीक्षार्थी ने परीक्षा आवेदन में विषय नहीं भरे हैं तो वे प्रवेश पत्र में भी नहीं दर्शाए जाएंगे। ऐसे परीक्षार्थी अपने परीक्षा आवेदन नम्बर, नाम, पिता नाम विषय सहित संग्रहण केन्द्र से परीक्षा शाखा मे आनलाईन मेल भेज कर समाधान करवा सकते हैं।
किस जिले में कितने परीक्षार्थी
जिला ——- छात्र ——-छात्राएं ——-कुल परीक्षार्थी
जोधपुर ——-30637 ——-25412 ——-56049
पाली ———9995 ——- 10089 ——-20084
जालोर ——- 13901 ——-9357 ——-23258
बाड़मेर ——-13014 ——-8400 ——-21414
जैसलमेर ——-2976 ——-1767 ——-4743

किस विषय में कितने परीक्षार्थी
कक्षा ———– छात्र ——– छात्राएं ——–कुल परीक्षार्थी
बीए प्रथम वर्ष—–19200—–15089 —–34289
बीए द्वितीय वर्ष—–15608 —–13016 —–28624
बीए तृतीय वर्ष —–16501 —–14237—–30738

बीकॉम प्रथम वर्ष —–3324 —–2133 —–5457
बीकॉम द्वितीय वर्ष —–2654 —– 1787 —–4441
बीकॉम तृतीय वर्ष —–2808 —–1929 —–4737

बीएससी प्रथम वर्ष —–4071 —–2529 —–6600
बीएससी द्वितीय वर्ष —–3303 —–2186 —–5489
बीएससी तृतीय वर्ष —–3054 —– 2119 —– 5173

ट्रेंडिंग वीडियो