MBM College: कैंपस प्लेसमेंट में रोबोट ने पूछे सवाल, 23 विद्यार्थियों का नौकरी
MBM Engineering College Jodhpur
- एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज में दो कम्पनियों ने लिया कैंपस इंटरव्यू

जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय से सम्बद्ध एमबीएम इंजीनियरिंग कालेज के 23 विद्यार्थियों को कैंपस प्लेसमेंट के जरिए नौकरी मिली है। दो कम्पनियों ने कैंपस इंटरव्यू लिए। एक सॉफ्टवेयर कम्पनी ने रोबोट के जरिए इंटरव्यू लिया। रोबोट ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का उपयोग करते हुए सवाल दागे और इसमें आठ छात्र चयनित हुए।
आठ विद्यार्थियों दीक्षिता जैन, प्रियल साहू, आयुषी गौतम, कोमल मीणा, हर्षिता किरोड़ीवाला, नितेश पमनानी, निकिता शर्मा और हर्षिता अरोरा का क्लैम्बर नॉलेज कम्पनी में बुसिनेस्स डवलपमेंट एक्जीक्यूटिव पद पर चयन हुआ। कैपजेमनी सॉफ्टवेयर कंपनी ने कैंपस इंटरव्यू के दरम्यान 15 छात्रों आदिल खान भाटी, अदिति फ ोफ लिया, अपूर्व उपाध्याय, भानुप्रताप सिंह भाखरोट, दिग्विजय सिंह राठौर, गौतम नानकनी, जतिन टेकचंदानी, जयेश सिंघवी, कृतिका अग्रवाल, लक्षित सांखला, मनीष सिंह, नितीश जोशी, प्रियांशु जैन, वैभव घई और विनायक कुरदिया का चयन एनालिस्ट के पद पर किया।
कालेज के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट प्रभारी प्रो अरविन्द कुमार वर्मा ने बताया कि पूरी चयन प्रक्रिया ऑनलाइन थी। क्लेम्बर नॉलेज ने रोबोट के माध्यम से इंटरव्यू लिया। इंटरव्यू के दौरान सारे सवाल रोबोट ने पूछे। कॉलेज में इस तरह का इंटरव्यू पहली बार हुआ। कैपजेमनी ने
प्रथम चरण में ऑनलाइन टेस्ट लिया और इसके बाद दो राउंड के इंटरव्यू के बाद 15 बच्चों का चयन हुआ। चयनित छात्रों को विवि कुलपति प्रो प्रवीण चंद त्रिवेदी और एमबीएम के डीन डॉ सुनील शर्मा ने शुभकामनाएं दी।
अब पाइए अपने शहर ( Jodhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज