scriptजेएनवीयू की कोविड विशेष पीजी परीक्षाएं आज से | JNVU's covid special PG examinations from today | Patrika News

जेएनवीयू की कोविड विशेष पीजी परीक्षाएं आज से

locationजोधपुरPublished: Mar 04, 2021 07:53:01 pm

jnvu news
– केवल जोधपुर में नया परिसर स्थित भाषा प्रकोष्ठ में ही परीक्षा केंद्र- 4 अप्रेल तक चलेगी

जेएनवीयू की कोविड विशेष पीजी परीक्षाएं आज से

जेएनवीयू की कोविड विशेष पीजी परीक्षाएं आज से

जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय एवं सम्भाग के जोधपुर, पाली, जालोर, बाड़मेर और जैसलमेर जिलो के सम्बद्ध सभी महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की शेष रही कोविड विशेष परीक्षाएं शुक्रवार से शुरू होगी। इनके प्रवेश पत्र विवि की वेबसाइट पर जारी हो चुके हैं। पूरे संभाग के विद्यार्थियों के लिए केवल जोधपुर में ही जेएनवीयू के नया परिसर स्थित भाषा प्रकोष्ठ में ही परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षाएं 4 अप्रेल तक चलेगी।
परीक्षा नियंत्रक प्रो केआर गेनवा ने बताया कि एमए चतुर्थ सेमेस्टर फाइन आट्र्स, इतिहास, पत्रकारिता, मनोविज्ञान, एमए अन्तिम वर्ष (वार्षिक पद्धति) राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन, अंग्रेजी, समाजशास्त्र, इतिहास, हिन्दी, दर्शनशास्त्र, राजस्थानी, अर्थशास्त्र, एमकॉम चतुर्थ सेमेस्टर बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, एमबीए चतुर्थ सेमेस्टर (एमएम) एमबीए चतुर्थ सेमेस्टर (एफ.एस), एमकॉम बीएफ.ई, बिजनेस एडमिनिस्टे्रशन, एकाउंटिग अन्तिम वर्ष (वार्षिक पद्धति), बीबीए एलएलबी दशम सेमेस्टर, एलएलएम (सीबीसीएस स्कीम) चतुर्थ सेमेस्टर, एमएससी रसायन विज्ञान चतुर्थ सेमेस्टर (सीबीसीएस स्कीम) और बीएड द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं तीन दिन बाद आयोजित की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो