15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Jodhpur: कच्ची रपट पर पलटने के बाद कार बही, दम्पती व व्यवसायी की मौत

जोधपुर में शनिवार को बरसात के दौरान नाले में पानी के तेज बहाव में कार बह गई। इस हादसे में तीन जनों की मौत हो चुकी है।

जोधपुर में कार समेत नाले में बदे दंपती की मौत, पत्रिका फोटो

Rajasthan: जोधपुर के करवड़ थानांतर्गत मण्डलनाथ रोड के अंदर राधा रानी मंदिर जाने वाली कच्ची रपट पर पलटने के बाद कार बरसाती पानी में बह गई और उसमें सवार प्लाईवुड व्यवसायी व समधन की मृत्यु हो गई। व्यवसायी की मौसी को ग्रामीणों ने सुरक्षित बचा लिया। मृतका का पति बचाने के दौरान हाथ छूटने से बह गए, जिनका शव 4-5 घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका।

थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि प्रतापनगर रॉयल्टी नाका के पास शांतिनाथ नगर निवासी हरि भंडारी अपने बेटे के दादा ससुर सम्पत लाहोटी, दादी सास उर्मिला, मौसी सूरज पत्नी एनडी मनधाना के साथ शनिवार सुबह 11 बजे कार में मण्डलनाथ के पास स्थित राधा रानी मंदिर के दर्शन करने के लिए रवाना हुए। व्यवसायी हरि भंडारी कार चला रहे थे। सम्पत पास में और दोनों महिलाएं पीछे बैठी थी।

तेज बहाव में बहने लगी कार

सुबह बारिश की वजह से सड़क पर पानी जमा हो रखा था। मंडलानाथ रोड पर मंदिर जाने वाली कच्ची रोड पर कार ले जाने के दौरान रास्ते में रपट आई। इस कच्ची रपट पर पानी चल रहा था। व्यवसायी ने कार रपट पर उतार दी। तभी कार गड्ढे में पलट गई और पानी के बहाव से कार रपट से उतर गई। रपट से नीचे 7-8 फुट पानी चल रहा था। तेज बहाव में कार बहने लगी।

यह वीडियो भी देखें

कार में सवार लोगों ने दरवाजा खोलकर बाहर निकलने का प्रयास किया। इस दौरान रपट के किनारे मौजूद ग्रामीणों ने सूरज को पकड़कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया। सम्पत को भी बचाने का प्रयास किया, लेकिन उनका हाथ छिटक गया और वे पानी के बहाव में बह गए। कार के साथ व्यवसायी व समधन उर्मिला भी बह गए।

ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। जेसीबी की मदद से काफी देर बाद कार व दोनों लोगों को बाहर निकाला जा सका। तब तक व्यवसायी हरि भंडारी व गुजरात में सूरत निवासी समधन उर्मिला की मृत्यु हो चुकी थी। शव मोर्चरी भिजवाए गए हैं। एसडीआरएफ और मालवीय बंधु गोताखोरों को बुलाकर पानी में बहे सम्पत की तलाश के प्रयास शुरू करवाए गए। 4-5 घंटे की मशक्कत के बाद सम्पत को भी बाहर निकाल लिया गया। तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी।

दो सौ मीटर बही कार, क्रेन से निकाला

पानी का बहाव इतना तेज था कि चार जनों के बैठे होने के बावजूद कार बह गई। पानी कार को करीब दो से तीन सौ मीटर दूर बहा ले गया। कार पूरी तरह पानी में डूबे गई, जिसे क्रेन की मदद से बाहर निकाला जा सका।

सूरत से आए थे जोधपुर

मृतक व्यवसायी हरि के बेटे की दादी सास उर्मिला व दादा ससुर सम्पत कुछ दिन पहले ही गुजरात के सूरत से जोधपुर आए थे। योग दिवस पर योगा करने के बाद समधी हरि भंडारी के साथ राधा रानी मंदिर दर्शन करने जा रहे थे, लेकिन बीच रास्ते में हादसे का शिकार हो गए।

यह भी पढ़ें:मानसून ने 6 जिलों को किया तर… टोंक में सर्वाधिक बरसे मेघ, जानें दूसरे फेज में कितनी बारिश