
के. आर. मुंडियार
जोधपुर.
खान-पान और अपणायत के लिए दुनियाभर में मशहूर जोधपुर शहर का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भी युवाओं को अपना बनाने की ओर अग्रसर है। ऑल इण्डिया एम्स कॉमन एन्ट्रेंस एग्जाम उत्तीर्ण कर एमबीबीएस करने वाले देशभर के मेडिकल विद्यार्थियों ने दिल्ली एम्स के बाद जोधपुर एम्स को द्वितीय वरीयता के रूप में पसंद किया है। पिछले कुछ सालों से जोधपुर एम्स को दिल्ली के बाद टॉप रैंक वाले विद्यार्थी मिल रहे हैं। वर्ष 2012 में शुरू हुआ जोधपुर एम्स मात्र छह साल में ही देशभर में टॉप रैंक वाले विद्यार्थियों की पसंद बन गया है।
देश के सभी नौ एम्स के मेडिकल कॉलेजों में MBBS प्रवेश के लिए परीक्षा दिल्ली एम्स की ओर से आयोजित की गई थी। बैच 2018 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में रैंक के आधार पर ही एम्स के मेडिकल कॉलेजों को विद्यार्थी आवंटित किए गए। आवेदन पत्र में कॉलेज चयन के लिए टॉप रैंकिंग वाले विद्यार्थियों ने नजदीकी के बजाय जोधपुर एम्स का चयन किया। बैच-2016 में जो 100 सीटों पर जोधपुर एम्स को जो विद्यार्थी मिले हैं, दूसरी काउंसलिग में ये सीटें 407 रैंक तक ही भर गई। इससे नीचे रैंक वालों को दूसरे एम्स के मेडिकल कॉलेज में प्रवेश मिला। ज्ञात है कि देश में दिल्ली, जोधपुर, पटना, भोपाल, ऋषिकेश, भुवनेश्वर, रायपुर, नागपुर, मंगलगिरी सहित कुल नौ एम्स हैं।
द्वितीय काउंसलिंग
एम्स प्रथम प्रवेश की रैंक अन्तिम प्रवेश की रैंक
दिल्ली 50..........53 ( 70 तक वेटिंग)
जोधपुर 71............407
भोपाल 102........616
पटना 577..........1120
भुवनेश्वर 99.......537
ऋषिकेश 198.....718
नागपुर 450.......1241
मंगलागिरी.752...... 616
इसलिए दूसरी पसंद जोधपुर
विद्यार्थियों की ओर से जोधपुर एम्स को दूसरी पसंद के रूप में चयन करने के पीछे कुछ खास कारण हैं। इनमें जोधपुर एम्स की खास बनावट, कम क्राइम रेट अहम है। एम्स एकेडमिक डीन प्रो. कुलदीपसिंह के अनुसार इंटिग्रेटेड सिस्टम, न्यू मैथ्ड व इनावेटिव टिचिंग, यूनिक इनोवेशन विद्यार्थियों को आकर्षित कर रहा है।
शिक्षा पद्धति का परिणाम
जोधपुर एम्स को बैच-2018 में जो विद्यार्थी मिले। उन्होंने दिल्ली के बाद दूसरी वरीयता के रूप में जोधपुर एम्स का चयन किया है। यह यहां की शिक्षा पद्धति और नवाचार का परिणाम है।
-डॉ. संजीव मिश्रा, निदेशक, जोधपुर एम्स
Published on:
25 Jul 2018 07:15 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
