25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राफेल का तीसरा बेड़ा जोधपुर में, अब और मजबूत होगी देश की पश्चिमी सीमा!

अम्बाला और हाशिमारा के बाद तीसरी स्क्वाड्रन थार में तैनात करने की योजना  

2 min read
Google source verification
rafale aircraft deal

jodhpur air force station will get rafale aircraft, jodhpur air force, Jodhpur Air base, rafale fighter jets news, India france rafale deal, jodhpur

जोधपुर . हरियाणा के अम्बाला और पश्चिम बंगाल के हाशिमारा एयरबेस के बाद फ्रांसिसी जेट विमान राफेल का तीसरा बेड़ा जोधपुर में तैनात होगा। केंद्र सरकार की फ्रांसीसी राफेल निर्माता कम्पनी डेसाल्ट एविएशन के साथ डील पटरी पर बैठ जाती है तो राफेल की तीसरी स्क्वाड्रन जोधपुर में लाई जाएगी। इसके लिए जोधपुर एयरबेस को अपग्रेड करना पड़ेगा। जोधपुर में फिलहाल सुखाई-30 और मिग-27 की स्क्वाड्रन है। मिग-21 की स्क्वाड्रन को हाल ही में बाड़मेर के उत्तरलाई भेजा गया है। ऐसे में राफेल की स्क्वाड्रन के लिए जोधपुर तैयार है।

भारतीय वायुसेना ने सितम्बर 2016 में फ्रांस से 36 राफेल जेट विमान (दो स्क्वाड्रन) खरीदने की योजना को मंजूरी दी थी। दोनों स्क्वाड्रन में से एक पाक से लगती सीमा अम्बाला एयरबेस पर और दूसरी चीन के नजदीक हाशिमारा एयरबेस पर तैनात किया जाएगा। अम्बाला एयरबेस के अपग्रेडेशन का काम शुरू हो चुका है। पहला राफेल यहां सितम्बर 2019 में पहुंच जाएगा। फ्रांसिसी कम्पनी 2022 तक दोनों स्क्वाड्रनें भारत भेज देगी। सभी विमान फ्रांस में ही बनकर आएंगे।

दो और स्क्वाड्रन के लिए डील

भारत के पास वर्तमान में फाइटर एयरक्राफ्ट की 34 स्क्वाड्रन है और उसे 45 स्क्वाड्रन की जरुरत है। एक स्क्वाड्रन में 18 लड़ाकू जेट होते हैं। इस कमी को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार फ्रांस से राफेल की दो और स्क्वाड्रन खरीदने को लेकर वार्ता कर रही है। तीसरी स्क्वाड्रन जोधपुर के लिए होगी जबकि चौथी स्क्वाड्रन के लिए अभी जगह तय नहीं की गई है। भारत ने फ्रांस के साथ 36 राफेल का सौदा 59 हजार करोड़ में किया है। गौरतलब है कि भारत के पास वर्तमान में सबसे अधिक अत्याधुनिक जेट सुखोई-30 है जिसका सौदा रुस से 1996 में किया गया था।

जानिए राफेल के बारे में


- 2500 किमी प्रतिघण्टा की रफ्तार

- 4700 किमी तक मारक क्षमता


- 6 मिसाइल ले जाने में सक्षम

- 2 इंजन वाला विमान


- 1 मिनट में 60 हजार फुट ऊंचाई पर पहुंचने की क्षमता

- 10 घण्टे तक लगातार उड़ सकता है

तीनों देशों की वायुसेना क्षमता


विमान भारत पाक चीन

फाइटर प्लेन 606 282 1268


ग्राउण्ड अटैक 230 186 240