
सवाईसिंह राठौड़
बासनी (जोधपुर).
राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी किए आंकड़ों के अनुसार दीपावली के दौरान जोधपुर शहर में वायु प्रदूषण का स्तर आम दिनों के मुकाबले दुगना और मानक स्तर से चार गुना तक पहुंच गया। इस दौरान शहर में वायु प्रदूषण का स्तर प्रदेश की राजधानी जयपुर से भी अधिक रहा। जोधपुर शहर में दिवाली पर शास्त्रीनगर व चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में सबसे अधिक प्रदूषण आंका गया।
जोधपुर शहर में वायु प्रदूषण के लिए बोर्ड की ओर से मापे गए पार्टिकुलेट मैटर यानी पीएम 10 कणों की मात्रा जहां 100 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर होनी चाहिए थी वहीं दीपावली के दौरान शहर में औसतन यह मात्रा लगभग 400 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से भी अधिक तक पहुंच गई। बढ़े प्रदूषण में राहत देने वाली बात यह रही कि इस दौरान हवा में जहरीले तत्व नाइट्रोजन डाई आक्साइड और सल्फर डाई आक्साइड की मौजूदगी मानक स्तर से कम रही। पीएम 10 हवा में मौजूद वे कण होते हैं, जिनका व्यास 10 माइक्रोमीटर से कम होता है। इनमें हवा में मौजूद ऐसे तत्व घुले होते हैं जो वायु को प्रदूषित बनाते हैं। गौरतबल है कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से शहर में 6 स्थानों सोजती गेट, रीको, महामंदिर, हाउसिंग बोर्ड, शास्त्रीनगर और जिला उद्योग केन्द्र (डीआईसी) क्षेत्र का प्रदूषण स्तर जांचा जाता है और कलक्ट्रेट ऑफिस के बाहर प्रदूषण स्तर की रीयल टाइम मॉनीटरिंग की मशीन व डिस्प्ले बोर्ड लगा है।
कहां-कितना रहा पीएम 10 कणों का स्तर-
स्थान दीपावली से सप्ताह भर पहले दीपावली के दौरान
सोजती गेट 193 254
रीको 175 362
महामंदिर 171 450
हाउसिंग बोर्ड 243 525
शास्त्रीनगर 220 588
डीआईसी 204 229
शास्त्रीनगर व हाउसिंग बोर्ड रहे ज्यादा प्रदूषित
आमतौर पर शांत और स्वच्छ आबोहवा के माने जाने वाले शास्त्रीनगर और चौपासनी हाउसिंग बोर्ड वायु प्रदूषण के मामले में दीपावली के दौरान सबसे ज्यादा प्रदूषित रहे। यहां वायु प्रदूषण का स्तर मानक स्तर से पांच गुना रहा। वहीं सोजती गेट और जिला उद्योग केन्द्र का क्षेत्र अन्य 4 स्थानों के मुकाबले कम प्रदूषित रहा। यहां वायु प्रदूषण का स्तर मानक स्तर से दो गुना रहा। दीपावली से सप्ताह भर पहले इन 6 स्थानों पर पीएम 10 कणों की मात्रा औसतन 201 माइक्रो ग्राम प्रति क्यूबिक मीटर थी वहीं दीपावली के दौरान यह बढ़कर औसतन 401 माइक्रो ग्राम प्रति क्यूबिक मीटर तक जा पहुंची।
Updated on:
02 Nov 2017 08:08 pm
Published on:
02 Nov 2017 04:38 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
