27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या है इंदौर के 180 करोड़ के घोटाले का जोधपुर कनेक्शन

एसबीआइ को 180.15 करोड़ रुपए की चपत, एफआइआर दर्ज कर सीबीआई ने देशभर में नौ जगह मारे छापे, जोधपुर की कुर्क दाल मिल पर भी ली गई तलाशी

2 min read
Google source verification
क्या है इंदौर के 180 करोड़ के घोटाले का जोधपुर कनेक्शन

क्या है इंदौर के 180 करोड़ के घोटाले का जोधपुर कनेक्शन

जोधपुर. दालों का आयात व निर्यात करने वाली इंदौर की एग्रो फूड कम्पनी के खिलाफ 180 करोड़ रुपए के घोटाले का मामला दर्ज होने के बाद सीबीआइ ने बुधवार को कम्पनी की यहां बासनी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित दाल मिल पर दबिश देकर जांच की। यह परिसर दो साल से एसबीआई के कब्जे में है।
सीबीआइ सूत्रों के अनुसार एसबीआइ की शिकायत पर इंदौर की इंडीशन एग्रो फूड्स लिमिटेड, निदेशक विजय कुमार जैन, महेन्द्र कुमार जैन व देवराज जैन के अलावा अज्ञात सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ 180.15 करोड़ रुपए के घोटाले का मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही कंपनी के इंदौर में आठ और जोधपुर के बासनी औद्योगिक क्षेत्र के दूसरे चरण में सेक्टर-ई स्थित इंडीशन एग्रो फूड्स लिमिटेड की दाल मिल में दबिश दी गई।
लगभग 3940 वर्ग मीटर क्षेत्रफल का यह प्लांट इंडीशन एग्रो फूड्स लिमिटेड के नाम पर है। अक्टूबर 2018 में प्लांट की वैल्यूशन की गई थी। जिसमें बाजार कीमत 8.40 करोड़ रुपए आंकी गई थी, जबकि बाजार में अनुमानित वसूली कीमत 7.15 करोड़ रुपए की निकली थी। यानी प्लांट की कीमत अधिक दर्शाई गई थी।
बैंक के ताले व सुरक्षाकर्मी तैनात, पुरानी बिल बुकें
एग्रो फूड कम्पनी ने एसबीआइ से करोड़ों का ऋण ले रखा है, जो वर्ष 2015 में एनपीए घोषित हो चुका है। एसबीआइ ने वर्ष 2018 में इस दाल मील को अपने कब्जे में ले लिया था। सीबीआइ की दबिश के दौरान बैंक के ताले लगे मिले। सुरक्षाकर्मी भी बैंक के ही तैनात थे। दाल मील में करीब सौ छोटी-बड़ी मशीनें मिली। वहीं, वर्षों पुरानी बिल बुकें व कुछ अन्य कागजात बरामद किए गए हैं।


एफआइआर में जोधपुर की 11 फर्मों के नाम
एसबीआइ की ओर से दर्ज एफआइआर में फूड कम्पनी से माल की खरीद व बेचान करने वाली जोधपुर की 11 फर्में भी शामिल हैं। ये फर्में ग्वार गम के व्यवसाय से जुड़ी बताई जाती हैं। इनमें नवकार ट्रेडर्स, शांतिलाल जैन एण्ड कम्पनी, गौतम ट्रेडिंग कम्पनी, मघराज चंपालाल तापडि़या बायु, अनिल ट्रेडिंग कम्पनी, लोटस गम एण्ड कैमिकल, आरके इण्डस्ट्रीज, हिंदुस्तान गम एण्ड कैमिकल लिमिटेड, पाश्र्व पद्मावती इण्डस्ट्रीज, पद्मावती इंटरनेशल व नीलकंठ पॉलिमर्स शामिल हैं।