scriptjodhpur cooking gas cylinder blast update news | जोधपुर: दूल्हे के परिवार में पांच की मौत, विलाप करते परिजन, भुंगरा गांव में पसरा मातम | Patrika News

जोधपुर: दूल्हे के परिवार में पांच की मौत, विलाप करते परिजन, भुंगरा गांव में पसरा मातम

locationजोधपुरPublished: Dec 11, 2022 02:46:12 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

जोधपुर जिले के सेतरावा कस्बे से करीब 20 किमी दूर शेरगढ़ तहसील के गांव भुंगरा में हुए गैस सिलेंडर हादसे में गंभीर घायल लगातार दम तोड़ रहे हैं। मृत्यु का आंकड़ा हर रोज बढ़ रहा हैं।

jodhpur_cooking_gas_cylinder_blast.jpg

सेतरावा। जोधपुर जिले के सेतरावा कस्बे से करीब 20 किमी दूर शेरगढ़ तहसील के गांव भुंगरा में हुए गैस सिलेंडर हादसे में गंभीर घायल लगातार दम तोड़ रहे हैं। मृत्यु का आंकड़ा हर रोज बढ़ रहा हैं। गत गुरुवार से अभी तक कुल 12 जने अपनी जान गंवा चुके हैं। विवाह समारोहवाले हादसा स्थल सगतसिंह के घर के परिजन भी जहां अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं, वहीं उनके नजदीकी परिवार के लोगों पर भी कहर टूट रहा हैं। अस्पताल से पिछले तीन दिनों में हर दिन मौतों के दुखद समाचार मिल रहे हैं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.