30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Train News: जोधपुर-दिल्ली मंडोर सुपरफास्ट ट्रेन कल से डेढ़ माह जयपुर-बांदीकुई नहीं जाएगी

Mandore Superfast: जोधपुर-दिल्ली मंडोर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होते हुए दिल्ली जाएगी और मार्ग के रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना और नारनौल रेलवे स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

2 min read
Google source verification
Mandore Superfast

Jodhpur-Delhi Mandore Superfast: जयपुर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य प्रगति पर होने के कारण जोधपुर-दिल्ली मंडोर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार से डेढ़ माह तक बदले मार्ग से संचालित की जाएगी। जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी संख्या 22996-95 जोधपुर-दिल्ली मंडोर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 29 नवम्बर से 13 जनवरी तक परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर चलेगी।

इस अवधि में मंडोर सुपरफास्ट जयपुर, दौसा, बांदीकुई व अलवर स्टेशनों से नहीं गुजरेगी। ट्रेन परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होते हुए दिल्ली जाएगी और मार्ग के रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना और नारनौल रेलवे स्टेशनों पर ठहराव करेगी। वहीं गाड़ी संख्या 15013-14 जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग से ही चलाई जाएगी।

मालानी एक्सप्रेस का मार्ग बदला

गाड़ी संख्या 20487 बाडमेर-दिल्ली सुपरफास्ट द्विसाप्ताहिक ट्रेन 2 दिसम्बर से 9 जनवरी तक बाड़मेर से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी। गाड़ी संख्या 20488 दिल्ली-बाड़मेर सुपरफास्ट 29 नवम्बर से 10 जनवरी तक दिल्ली से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी।

जयपुर इंटरसिटी खातीपुरा तक जाएगी

जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी सुपरफास्ट का खातीपुरा रेलवे स्टेशन तक अस्थायी विस्तार किया गया है। गाड़ी संख्या 22977 जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 1 दिसम्बर से 13 जनवरी तक जयपुर रेलवे स्टेशन की जगह खातीपुरा से जोधपुर के बीच संचालित होगी। गाड़ी संख्या 22978 जोधपुर-जयपुर इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 30 नवम्बर से 12 जनवरी तक जोधपुर से जयपुर के स्थान पर खातीपुरा रेलवे स्टेशन तक चलेगी।

हावड़ा ट्रेनों में बढ़ेंगे जनरल कोच

रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए हावड़ा-बाड़मेर व हावड़ा-बीकानेर ट्रेनों में जनरल डिब्बों को बढ़ाया जा रहा है। हावड़ा-बाड़मेर व हावड़ा-बीकानेर ट्रेनों में द्वितीय शयनयान के स्थान पर साधारण श्रेणी डिब्बे लगाए जा रहे हैं। गाडी संख्या 12323-24 हावड़ा-बाड़मेर एक्सप्रेस में हावडा से 3 दिसम्बर से व बाड़मेर से 7 दिसम्बर से दो द्वितीय शयनयान के स्थान पर दो साधारण श्रेणी के डिब्बे लगाए जाएंगे। 12371-72 ट्रेन में हावड़ा से 2 दिसम्बर से व बीकानेर से 5 दिसम्बर से एक द्वितीय शयनयान के स्थान पर एक साधारण श्रेणी कोच बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें-Mock Drill: रेल दुर्घटना में कोच के ऊपर चढ़ गया दूसरा कोच, कई हुए घायल, बाद में निकला यह मामला