21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्शन मोड में जोधपुर डिस्कॉम, बिजली बिल जमा नहीं करवाने पर कटेगा कनेक्शन, करीब 80 करोड़ की वसूली बाकी

वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पहले जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बकाया वसूली के लिए सख्त कार्यवाही करेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
jodhpur_discom.jpg

वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पहले जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बकाया वसूली के लिए सख्त कार्यवाही करेगा। इसके लिए टीमें बनानी शुरू कर दी गई हैं। इस क्रम में जोधपुर डिस्कॉम की वित्त निदेशक कीर्ति कच्छवाह की अध्यक्षता में न्यू पॉवर हाउस के सभागार में मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, अधिशाषी व सहायक अभियंता, लेखाधिकारी, सहायक लेखाधिकारी तथा सहायक राजस्व अधिकारियों की बैठक ली गई। कच्छवाह ने निर्देश दिए कि राजस्व वसूली में किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि शहर वृत्त, जोधपुर में कुल 79.71 करोड रुपए बकाया हैं, जिसमें सरकारी बकाया राशि कुल 45 करोड रुपए है व इस वर्ष का सरकारी बकाया 19.50 करोड़ रुपए है।

मेडिकल कॉलेज, सूरसागर, बकरा मंडी क्षेत्र में सर्वाधिक बकाया
उन्होंने बताया कि सर्वाधिक सार्वजनिक बकाया मेडिकल कॉलेज व सूरसागर, बकरा मण्डी, कचहरी व लालसागर क्षेत्र में हैं। इन सभी संबंधित क्षेत्रों के अधिकारियों को 100 प्रतिशत वसूली करने के निर्देश दिए गए हैं।


डिफॉल्टर उपभोक्ताओं के कनेकशन काटने के निर्देश
कच्छवाह ने सूरसागर, कबीर नगर, बकरा मण्डी, नवचौकिया, नागौरी गेट, मेडती गेट, बीजेएस, पावटा के क्षेत्राधिकार में आने वाले उपखण्डों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है कि डिफॉल्टर उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे जाएं। इसके साथ ही जोधपुर डिस्कॉम के अन्य उपखण्ड अधिकारियों को सरकारी विभागों से संपर्क कर बकाया वसूली के निर्देश दिए गए। सभी उपखण्ड अधिकारियों को चालू वित्तीय वर्ष की बकाया, पुरानी बकाया व पीडीसी उपभोक्ताओं से 100 प्रतिशत वसूली के भी निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- टिकट कटने के बाद राहुल कस्वां बोले- आखिर मेरा गुनाह क्या था...?, ले सकते है ये बड़ा फैसला


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग