
पत्रिका फोटो
Jodhpur District Cricket Association: राजस्थान के जोधपुर क्रिकेट संघ में लंबे समय से चल रही राजनीति खींचतान अब सतह पर आ गई है। जोधपुर जिला क्रिकेट संघ में वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए संघ के अध्यक्ष वरूण धनाड़िया ने इस्तीफा दे दिया। उनके इस्तीफा देने के कुछ समय बाद ही संघ के कोषाध्यक्ष अरिष्ठ सिंघवी ने भी इस्तीफा दे दिया।
करीब सात माह पहले संघ के अध्यक्ष बने धनाड़िया के इस तरह अचानक इस्तीफा देने से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई। गौरतलब है कि पिछले साल संघ के गठन से लेकर अब तक कई विवाद सामने आ चुके हैं।
संघ के अध्यक्ष धनाड़िया ने अपने इस्तीफे में लिखा कि संघ का गठन होने से लेकर अब तक सचिव की ओर से किसी भी प्रकार की वित्तीय जानकारी नहीं दी गई है और वित्तीय अनियमितताओं का पता चला है।
खिलाड़ियों के चयन की प्रक्रिया में भी मनमानी की गई। कार्यकारिणी की बैठक नहीं बुलाई गई है। धनाड़िया ने राजस्थान सरकार से जोधपुर जिला क्रिकेट संघ पर कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं कोषाध्यक्ष अरिष्ठ ने भी इसी तरह के कारण बताकर इस्तीफा दिया है।
धनाड़िया ने इस्तीफे की पुष्टि करते हुए बताया कि जेडीसीए का चुनाव 20 जून 2024 को हुआ, लेकिन इसके गठन की जानकारी बैंक को नहीं दी गई। बैंक से पता चला है कि एडहॉक कमेटी के आधार पर ही लेन-देन होता रहा। हमारी तो राज्य सरकार से मांग है कि खिलाड़ियों का पैसा कहां गया इसके बारे में पूरी जांच हो।
यह वीडियो भी देखें
धनाड़िया भाजपा में सक्रिय कार्यकर्ता हैं और युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य हैं। गौरतलब है कि प्रदेश में क्रिकेट संघों पर राजनीतिक दलों से जुड़े विवाद हावी रहने का पुराना इतिहास है।
मैंने ईमानदारी से काम किया है। मेरे खिलाफ यह राजनीतिक षड्यंत्र रचा जा रहा है। मैंने इन सात-आठ महीनों में 100 से अधिक चैलेंजर बच्चे खिला दिए।
Published on:
18 Jan 2025 09:32 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
