2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JODHPUR DRM OFFICE इन मानकों पर उतरा खरा, मिला सिल्वर रेटिंग अवार्ड

- ग्रीन स्टैण्डर्ड मानकों पर खरा उतरा डीआरएम ऑफिस- आईजीबीसी की ओर से किया गया था सर्वे

2 min read
Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

Mar 01, 2022

JODHPUR DRM OFFICE इन मानकों पर उतरा खरा, मिला सिल्वर रेटिंग अवार्ड

JODHPUR DRM OFFICE इन मानकों पर उतरा खरा, मिला सिल्वर रेटिंग अवार्ड

जोधपुर।

जोधपुर रेल मण्डल को एक और बड़ी उपलब्ध हासिल हुई है। पर्यावरण, जल और ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में बेहतरीन काम करने के लिए इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल आईजीबीसी ने जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय को ग्रीन रेलवे बिल्डिंग के मानकों पर पूरी तरह खरा उतरने के लिए सिल्वर रेटिंग प्रदान की है। इसका प्रमाण पत्र सोमवार को प्राप्त हुआ।
मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि यह रेटिंग जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में सुविधाएं और पर्यावरण को लेकर किए गए कार्यो के लिए दी गई है। मण्डल के अधिकारियों की ओर से किए गए प्रयासों के बाद डीआरएम ऑफिस पर इतने बड़े पैमाने पर सुधार कार्य किए गए कि इस इमारत को सिल्वर रेटिंग मिल गई तथा यह उत्तर. पश्चिम रेलवे के लिए गौरव की बात है।
उल्लेखनीय है कि इंडियन ग्रीन बिल्डिंग कॉउंसलिंग हैदराबाद की टीम और ग्रीन कंसलटेंट डी कैलोरी एनर्जी कंसलटेंट ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभी स्थानों का सर्वे किया और इसे सिल्वर रेंटिंग के मानकों पर खरा पाया। ग्रीन कंसलटेंट टीम के प्रबंध निदेशक वरुण गौड़, पर्यावरण वरिष्ठ विशेष अग्रवाल ने सीनियर डीएमई संजय, ईएनएच एम अनिल कुमार और विभिन्न विभागों के सहयोग से इससे संबंधित मानकों की जांच करवाई थी।
-----
इन सुविधाओं के लिए मिली रेटिंग
- 200 किलोवाट सोलर प्लांट

- रैम्प एक्सेस

- इलेक्ट्रिक चार्जिंग
- वाटर लेस यूरिनल और वाटर इन्फिशंट नल

- यूनिवर्सल डिज़ाइन हाउस और हाउस कीपिंग
- इको फ्रेंडली केमिकल

- रेन वाटर हार्वेस्टिंग

- ड्राइवेस्ट मैनेजमेंट और सीओ 2 सेंसर
- सेंट्रल वास्ते यार्ड

- कर्मचारियों के अनुकूल सुविधाएं

- स्वास्थ्य, स्वच्छता और स्वच्छता पहल
- ऊर्जा और जल संरक्षण के कुशल उपाय

- ऊर्जा संरक्षण
- परिसर में एलईडी लाइटिंग

- जल संरक्षण से पानी की बचत
- पर्यावरण संरक्षण के लिए उठाए गए कदम

-----
हर वर्ष सर्वे

इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल हर वर्ष भारतीय रेलवे स्टेशनों व इमारतों का सर्वे करता है। कुछ निर्धारित मापदण्ड़ों के आधार पर रेलवे स्टेशनों व इमारतों को अंक देता है, ये अंक 100 में से दिए जाते है। काउंसिल की ओर से रेलवे स्टेशनों को दी जाने वाली ये रेटिंग्स रेलवे स्टेशनों को पर्यावरण को बिना नुकसान पहुंचाए कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करती है।.ग्रीन कांसेप्ट को ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल में लाना, काउंसिल के सर्वे का एकमात्र उद्देश्य रेलवे स्टेशनों व इमारतों पर ज्यादा से ज्यादा ग्रीन कांसेप्ट का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल में लाया जाना है, ताकि पर्यावरण को होने वाले नुकसान को कम किया जा सके।