5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीज पर्व में विवाद के बाद नेपाली युवकों में झगड़ा, 1 घायल, 12 गिरफ्तार

शास्त्रीनगर थानान्तर्गत डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज के सामने पेट्रोल पम्प के पास रेस्टोरेंट में काम करने वाले नेपाली युवकों के दो पक्ष सोमवार देर शाम भिड़ गए

less than 1 minute read
Google source verification
fight.jpg

जोधपुर। शास्त्रीनगर थानान्तर्गत डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज के सामने पेट्रोल पम्प के पास रेस्टोरेंट में काम करने वाले नेपाली युवकों के दो पक्ष सोमवार देर शाम भिड़ गए। एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने 12 युवकों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी प्रदीप डांगा ने बताया कि सरदारपुरा क्षेत्र में नेपाली समाज का तीज पर्व था, जहां किसी बात को लेकर दो पक्षों में तकरार हो गई। एकबारगी मामला शांत करवा दिया गया।

यह भी पढ़ें- गणेश चतुर्थी आज, 300 साल बाद बना अद्भुत संयोग, जानिए सबसे शुभ मुहूर्त

दोनों पक्षों के युवक पर्व मानकर रवाना हो गए। इनमें से कुछ युवक मेडिकल कॉलेज के सामने पेट्रोल पम्प के पास स्थित रेस्टोरेंट में काम करते हैं। जब यह युवक रेस्टोरेंट पहुंचे तो झगड़ा करने वाले भी वहां आ गए। दोनों पक्षों में फिर विवाद हो गया। मामला बढ़ने पर वे आमने सामने हो गए और एक दूसरे से मारपीट करने लगे।

यह भी पढ़ें- Heavy Rain Alert: राजस्थान के लिए आज भी भारी दिन, यहां होगी अति बारिश, बड़ी चेतावनी जारी

दोनों पक्ष झगड़ा करते हुए पेट्रोल पम्प तक पहुंच गए, जहां झगड़े से एकबारगी भय व्याप्त हो गया। मारपीट से एक युवक घायल हो गया। जिसे बाद में अस्पताल ले जाया गया। पता लगते ही तीन चार वाहनों में पुलिस मौके पर पहुंची। झगड़ा कर रहे युवक भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों पक्षों से जुड़े नेपाल के 12 युवकों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया। इस संबंध में फिलहाल देर रात तक कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है।