
जोधपुर। शास्त्रीनगर थानान्तर्गत डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज के सामने पेट्रोल पम्प के पास रेस्टोरेंट में काम करने वाले नेपाली युवकों के दो पक्ष सोमवार देर शाम भिड़ गए। एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने 12 युवकों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी प्रदीप डांगा ने बताया कि सरदारपुरा क्षेत्र में नेपाली समाज का तीज पर्व था, जहां किसी बात को लेकर दो पक्षों में तकरार हो गई। एकबारगी मामला शांत करवा दिया गया।
दोनों पक्षों के युवक पर्व मानकर रवाना हो गए। इनमें से कुछ युवक मेडिकल कॉलेज के सामने पेट्रोल पम्प के पास स्थित रेस्टोरेंट में काम करते हैं। जब यह युवक रेस्टोरेंट पहुंचे तो झगड़ा करने वाले भी वहां आ गए। दोनों पक्षों में फिर विवाद हो गया। मामला बढ़ने पर वे आमने सामने हो गए और एक दूसरे से मारपीट करने लगे।
दोनों पक्ष झगड़ा करते हुए पेट्रोल पम्प तक पहुंच गए, जहां झगड़े से एकबारगी भय व्याप्त हो गया। मारपीट से एक युवक घायल हो गया। जिसे बाद में अस्पताल ले जाया गया। पता लगते ही तीन चार वाहनों में पुलिस मौके पर पहुंची। झगड़ा कर रहे युवक भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों पक्षों से जुड़े नेपाल के 12 युवकों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया। इस संबंध में फिलहाल देर रात तक कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है।
Published on:
19 Sept 2023 02:10 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
